CET Revised Admit Card 2024 : चयन बोर्ड ने सीईटी स्नातक स्तर के प्रवेश दोबारा किए जारी

CET Revised Admit Card 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा का आयोजन 27 एवं 28 सितंबर 2024 को दो पारी एवं चार चरणों में आयोजित की जा रही है । इस परीक्षा हेतु बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए है । लेकिन अब इन एडमिट कार्ड मे दिए गए एग्जाम सेंटर के नाम मे बदलाव कर राजस्थान सीईटी संशोधित एडमिट कार्ड जारी कर दिए है ।

CET Revised Admit Card 2024
CET Revised Admit Card 2024

अभ्यर्थी परीक्षा से पहले अपने एडमिट कार्ड मे दिए गए एग्जाम सेंटर का नाम मिलान कर ले । ताकि आपको परीक्षा के दिन अपना एग्जाम सेंटर ढूँढने मे कोई परेशानी का सामना न करना पड़े । इसके लिए अभ्यर्थी चाहे तो दुबारा से अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है । हालाकी चयन बोर्ड ने सही उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र केंद्र परिवर्तन नहीं किए है ।

CET Revised Admit Card 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान सीईटी स्नातक एग्जाम डेट 2024 की घोषणा कर ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सीईटी स्नातक की परीक्षा का आयोजन 27-28 सितंबर 2024 को 4 चरणों मे किया जाएगा । सीईटी की परीक्षा रोजाना दो शिफ्टों मे आयोजित की जाएगी ।

पहला चरण: 27 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरा चरण: 27 सितंबर 2024 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
तीसरे चरण: 28 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
चौथा चरण: 28 सितंबर 2024 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

इन केंद्रों में हुआ परिवर्तन

राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करते समय जो एग्जाम सेंटर आपके एडमिट कार्ड मे दिया गया है उनके नामों मे संशोधन किया गया है । इसके लिए जिला  शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि जो अभ्यर्थी सीईटी मे शामिल हो रहे है वे अपने एग्जाम सेंटर का नाम चेक कर ले । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निम्न एग्जाम सेंटर के नामों मे गलती होने के कारण इनके नामों मे संशोधन किया जाता है ।

पूर्व में अंकित परीक्षा केन्द्र का नाम – 17488 – MAHATMA GANDHI GOVT. SCHOOL, VATIKA, DIST.: JAIPUR PIN_CODE 302001, Phone: 2586216
परीक्षा केन्द्र का संशोधित नाम – 17488 – GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL WATIKA, DIST.: JAIPUR PIN_CODE 303905, Phone: 2586216, 9983335986

पूर्व में अंकित परीक्षा केन्द्र का नाम – 17490 – GOVT. GIRLS SR. SEC. SCHOOL, TONK ROAD, SHIVDASPURA, CHAKSU, TEHSIL: CHAKSU, DIST.: JAIPUR PIN_CODE 303901, Phone: 9587228915
परीक्षा केन्द्र का संशोधित नाम – 17490 – MAHATMA GANDHI GOVT. SCHOOL SHIVDASPURA, CHAKSU, TEHSIL: CHAKSU, DIST.: JAIPUR PIN_CODE 303903, Phone: 9587228915

पूर्व में अंकित परीक्षा केन्द्र का नाम – 17486 – GOVT. SR SEC SCHOOL, BILWA, TONK ROAD, JAIPUR, DIST.: JAIPUR PIN_CODE 302001, Phone: 2583691
परीक्षा केन्द्र का संशोधित नाम – 17486 – MAHATMA GANDHI GOVT. SCHOOL BEELWA, TONK ROAD, JAIPUR, DIST.: JAIPUR PIN_CODE 302022, Phone: 2583691

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment