CET Graduation Model Paper 2024 : सीईटी परीक्षा से पूर्व ये प्रश्न पढ़कर जाए एक दो प्रश्न परीक्षा में हूबहू मिलेंगे

CET Graduation Model Paper 2024 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली है । यह परीक्षा दो दिन और चार चरणों में आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा में किस प्रकार का पेपर आएगा और उसमें किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं कुछ प्रश्न आपकी सहायता के लिए नीचे दिए जा रहे ।

CET Graduation Model Paper 2024
CET Graduation Model Paper 2024

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 मे इस बार 13 लाख से धिक अभ्यर्थी शामिल होंगे । पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे । इस परीक्षा में पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और कौन-कौन से महत्वपूर्ण प्रश्न है इसकी पूरी जानकारी और सभी प्रश्न आपको नीचे दिए जा रहे हैं यह प्रश्न पढ़कर परीक्षा में जरूर जाएं ।

किस प्रकार का रह सकता है प्रश्न पत्र

कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाना अनिवार्य है आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है इसके बिना आगामी ग्राम सेवक , पटवारी लिपिक इत्यादि परीक्षा नहीं दे सकते है ।

इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है । सबसे पहले पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़कर हल करना । कोई भी प्रश्न छोड़ने की कोशिश नहीं करना ।नीचे दिए गए प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़कर जाए ताकि आपको परीक्षा में आगे सहायता मिल सके और आप परीक्षा में यह प्रश्न सरल करके आ सके ।

CET Graduation Model Paper 2024

1. किस प्रतिहार शासक को रोहिलसिद्ध के नाम से जाना जाता था ?

  1. बाउक
  2. भोगभट्ट
  3. हरिश्चंद्र
  4. नागभट्ट प्रथम

सही उत्तर – हरिश्चंद्र

2. कौन सा जिला पेट्रोलियम की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हो गया है ?

  1. बाड़मेर
  2. जैसलमेर
  3. बीकानेर
  4. जोधपुर

 सही उत्तर – बाड़मेर

3. निम्नलिखित युद्धों को कालक्रम में व्यवस्थित कीजिये – 

1. खातोनी का युद्ध

2. बयाना का युद्ध

3. खानवा का युद्ध

4. बांडी का युद्ध

  1. 1, 2, 3, 4
  2. 1 , 4 , 2 , 3
  3. 1 , 3 , 4 , 2
  4. 3 , 2 , 1 , 4

सही उत्तर – 1 , 4 , 2 , 3

4. राज्य में यूरेनियम के भंडार कौन से जिले में है

  1. डूंगरपुर व उदयपुर
  2. डूंगरपुर व बांसवाड़ा
  3. भीलवाड़ा व जयपुर
  4. नागौर व भीलवाड़ा

सही उत्तर – डूंगरपुर व उदयपुर 

5. दिवेर युद्ध के समय दिवेर का सूबेदार कौन था ?

  1. शाइस्ता खाँ
  2. शाइबाज खाँ
  3. अब्दुल रहीम खान खाना
  4. सेरिमा सुल्तान खाँ

सही उत्तर – सेरिमा सुल्तान खाँ

6. जोधपुर का बादला का उद्योग किस धातु पर आधारित है ?

  1. सीसा
  2. जस्ता
  3. तांबा
  4. पीतल

सही उत्तर – जस्ता

7. अकबर के दरवारी कवि दुरसा आढा ने ‘ विरुद्ध छिहतरी ‘ किस पर लिखी ?

  1. अकबर
  2. महाराणा प्रताप
  3. महाराजा मानसिंह
  4. महाराजा रायसिंह

सही उत्तर – महाराणा प्रताप

8. खनिजों की दृष्टि से राज्य का कौन सा भाग समृद्ध है

  1. दक्षिणी प्रदेश
  2. उत्तरी प्रदेश
  3. पूर्वी प्रदेश
  4. अरावली प्रदेश

 सही उत्तर – अरावली प्रदेश

9. राजस्थान में विस्तृत रूप से पाया जाने वाला  अज्वलिंत खनिज कौन सा है

  1. क्रोमाइट
  2. बॉक्साइट
  3. अभ्रक
  4. टंगस्टन

सही उत्तर – अभ्रक

10. टीका दौड़ का उत्सव मेवाड़ के किस महाराणा द्वारा रखा गया ?

  1. महाराणा प्रताप
  2. महाराणा अमरसिंह प्रथम
  3. महाराणा कर्णसिंह
  4. महाराणा राजसिंह

सही उत्तर – महाराणा राजसिंह

11. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना कब और कहां की गई?

  1. 1921 जयपुर में
  2. 1966 में जयपुर में
  3. 1951 में जोधपुर में
  4. 1948 जोधपुर में

सही उत्तर – 1951 में जोधपुर में

12. निम्न मे से राज्य में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है?

  1. चित्तौड़गढ़
  2. जैसलमेर
  3. पाली
  4. डूंगरपुर

सही उत्तर – जैसलमेर

13. राजस्थान में मराठों ने किस रियासत पर हस्तक्षेप नही किया ?

  1. जैसलमेर व बीकानेर
  2. जैसलमेर व जोधपुर
  3. जैसलमेर व नागौर
  4. जयपुर व मेवाड़

सही उत्तर – जैसलमेर व बीकानेर

14. बारह कोटड़ी का संबंध किस कच्छवाह शासक से था ?

  1. पृथ्वीराज
  2. सवाई प्रतापसिंह
  3. सवाई जयसिंह
  4. सवाई माधोसिंह

सही उत्तर – पृथ्वीराज

15. धूसर क्रांति किससे संबंधित है

  1. कृषि
  2. मछली उत्पादन
  3. सीमेंट उत्पादन
  4. खनिज के पदार्थ

सही उत्तर – सीमेंट उत्पादन

16. एयर कार्गो कंपलेक्स कहां पर स्थापित किया गया

  1. सांगानेर जयपुर
  2. बासनी जोधपुर
  3. कोटपूतली जयपुर
  4. भगत की कोठी जोधपुर

सही उत्तर –  सांगानेर जयपुर

17. कोटा में हुआ सैनिक विद्रोह को अंग्रेजों ने किसकी सहायता से अधिकार किया ?

  1. करौली
  2. मेवाड़
  3. जयपुर
  4. नीमच

सही उत्तर – करौली

18. राज्य में हाथी दांत का कार्य कहां होता है

  1. उदयपुर में
  2. जयपुर में
  3. मेड़ता में
  4. तीनों में

 सही उत्तर – तीनों में  

19. राज्य का पहला गांव कौन सा है जहां साइबर कियोस्क की स्थापना की गई

  1. खानपुरा
  2. अचरोल
  3. नायला
  4. कालाडेरा

सही उत्तर – कालाडेरा 

20. चमड़े पर चित्रांकन की कला को क्या कहा जाता है

  1. उस्ता कला
  2. मशक कलमकारी
  3. थेवा कला
  4. कुंदन कार्य

सही उत्तर – उस्ता कला

21. राजस्थान में भूरी क्रांति का संबंध किससे है

  1. आलू उत्पादन
  2. दूध उत्पादन
  3. खाद्य प्रसंस्करण
  4. अनाज उत्पादन

सही उत्तर – खाद्य प्रसंस्करण

22. हिंगोनिया गौशाला राजस्थान के किस जिले में स्थित है

  1. उदयपुर
  2. जयपुर
  3. जोधपुर
  4. कोटा

सही उत्तर – जयपुर

23. लावा ठिकाने को कौनसे चरण में शामिल किया गया ?

  1. प्रथम चरण में
  2. द्वितीय चरण में
  3. तृतीय चरण में
  4. चतुर्थ चरण में

सही उत्तर – द्वितीय चरण में

24. संस्कृत साहित्य में बहुधान्यकटक शब्द का प्रयोग कौन सी सभ्यता के लिए किया गया है

  1. गिलूंड
  2. आहड़
  3. गणेश्वर
  4. कालीबंगा

सही उत्तर – कालीबंगा

25. गागरोन दुर्ग का नाम मुस्तफाबाद किसने किया ?

  1. अलाउद्दीन खिलजी ने
  2. जलाउद्दीन खिलजी ने
  3. महमूद खिलजी ने
  4. मुहम्मद बिन कासिम ने

सही उत्तर – महमूद खिलजी ने

26. जैसलमेर प्रजामंडल का  संस्थापक कौन है

  1. कांतिलाल
  2. मीठा लाल व्यास
  3. रमेश चंद्र अग्रवाल
  4. गोकुल लाल आसावा

सही उत्तर – मीठा लाल व्यास

27. किसान पंच बोर्ड की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई

  1. हरदयाल सिंह
  2. विजय सिंह पथिक
  3. रावत मल्हारी
  4. सोहनलाल कोचर

सही उत्तर – हरदयाल सिंह

28. राजस्थान की ऐसी कौनसी फड़ है जिसका वासन नही होता है ?

  1. देवनारायणजी की फड़
  2. रामदेवजी की फड़
  3. पाबूजी की फड़
  4. भैंसासुर की फड़

 सही उत्तर – भैसासुर की फड़

29. सिरोही प्रजामंडल की स्थापना कब की गई

  1. 1931
  2. 1932
  3. 1939
  4. 1938

सही उत्तर – 1939

30. निम्नलिखित में से किसे अंत्योदय योजना का जनक माना जाता है

  1. हीरालाल देवपुरा
  2. भैरों सिंह शेखावत
  3. मोहनलाल सुखाड़िया
  4. शिवचरण माथुर

सही उत्तर – भैरोसिह शेखावत

31. कम्प्यूटर का कौनसा हिस्सा डेटा के प्रोसेसिंग के लिए जिम्मेदार है ?

  1. मेमोरी
  2. सी. पी. यू.
  3. की बोर्ड
  4. मोनिटर

सही उत्तर – सी. पी. यू

32. RAM मुख्यतः कितनी प्रकार की होती है

  1. दो
  2. तीन
  3. चार
  4. पांच

सही उत्तर – दो

33. राजस्थान में उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला पुरस्कार कौनसा है ?

  1. द्रोणाचार्य पुरस्कार
  2. गुरु वशिष्ठ पुरस्कार
  3. अर्जुन पुरस्कार
  4. महाराणा प्रताप पुरस्कार

सही उत्तर – गुरु वशिष्ठ पुरस्कार

34. जनजातीय गौरव दिवस समारोह का राज्यस्तरीय आयोजन कहाँ किया गया ?

  1. बांसवाड़ा
  2. डूंगरपुर
  3. जयपुर
  4. उदयपुर

सही उत्तर – जयपुर

35. गुजरात मे सम्पन्न हुए 36 वें नेशनल गेम्स में किस खिलाड़ी ने राजस्थान को पहला स्वर्ण पदक दिलाया ?

  1. कविता सिहाग
  2. मुकेश चौधरी
  3. विवान कपूर
  4. भावना जाट

सही उत्तर – विवान कपूर

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment