Can there be change in REET syllabus : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन अब जनवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में किया जाएगा । इस परीक्षा को जो अभ्यर्थी पास करेंगा उसी को आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल किया जाएगा । आगामी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आरईईटी परीक्षा के पश्चात किया जाएगा ।
गुरुवार को शिक्षा संकुल में शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने जानकारी दी कि रीट उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में प्रथम स्तर एवं द्वितीय स्तर के लिए आवेदन कर सकेंगे । इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा का आयोजन करने जा रहे है ।
क्या रहेगा आरईईटी में पाठ्यक्रम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का पाठ्यक्रम पिछले आरईईटी वाला ही रहने वाला है । लेवल प्रथम जो कक्षा 1 से 5 तक को पढाते है जिसने BSTC कर रखी है तथा लेवल द्वितीय जिसमें कक्षा 6 से 8 तक को पढ़ाना होगा , जिसने B.ed कर रखी है ।
लेवल प्रथम पाठ्यक्रम का स्तर सेकोण्डारी स्तर का होगा एवं लेवल द्वितीय पाठ्यक्रम का स्तर सीनियर सेकन्डेरी स्तर का रहेगा । इन परीक्षा में 150 प्रश्न 150 अंक का रहेगा । नकारात्मक अंक नहीं रहेगा । इस परीक्षा का समय तीन घंटे रहेगा , पाँचवा ऑप्शन भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सम्पूर्ण प्रश्न पत्र को चार सेक्शन में विभाजित किया गया है । प्रथम सेक्शन के अंदर बाल मनोविज्ञान से संबंधित 30 प्रश्न होंगे । द्वितीय सेक्शन मे प्रथम भाषा का चयन करना होगा , जिसमे 30 प्रश्न होंगे । तृतीय सेक्शन मे द्वितीय भाषा होगी इसमें भी तीस प्रश्न होंगे । चतुर्थ सेक्शन के अंदर विषय का चयन करना होगा जिसमें सामाजिक , विज्ञान एवं गणित के अलावा लेवल प्रथम में पर्यावरण अध्ययन का चयन करना होगा।
रीट परीक्षा के बाद होगी तृतीय श्रेणी परीक्षा
हर साल एक लाख भर्ती का फैसला हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री भाजनलाल ने किया था । उसी के अनुरूप सरकार अपना आगामी कैलेंडर के अनुसार शिक्षक भर्ती के अलावा अन्य भर्तियों का शेड्यूल जारी किया जाएगा । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन कर प्रदेश में रिक्त तृतीय श्रेणी पदों पर कर्मचारी चीन बोर्ड द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी । प्रदेश मे तृतीय श्रेणी शिक्षक के रिक्त पदों को लेवल प्रथम व द्वितीय को शीघ्र ही भरा जाएगा । आगामी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 30 हजार से अधिक पदों पर आने की संभावना है ।
रीट परीक्षा के लिए आवेदन
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा करवाई जा रही रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर माह से प्रारंभ कर दिए जायेगे। रीट परीक्षा का आयोजन इसी वर्ष में किया जा सकता है । रीट परीक्षा के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । जिससे प्रदेश में स्थित हजारों बेरोजगारों को राहत की खबर मिल सकती है । इस बार होने जा रही रीट परीक्षा काफी चर्चा में है ।
चार की जगह पाँच ऑप्शन होंगे इस बार रीट में
शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया की इस बार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा मे चार की जगह पाँच ऑप्शन दिए जायेगे । ऐसे में कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भारत है तो उसे पाँचवाँ विकल्प भरना होगा । ऐसा नहीं करने पर नकारात्मक मार्किंग होगी । किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प मे से एक ही चुना है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि हम OMR शीट पर अभ्यर्थी के रोल नंबर के साथ उसकी फ़ोटो लगाने पर भी विचार कर रहे है । इस पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही निर्णय लेगा।
Can there be change in REET syllabus
लेवल प्रथम का पाठ्यक्रम हिन्दी में यहाँ से देखे
लेवल द्वितीय का पाठ्यक्रम हिन्दी मे यहाँ से देखे
JOIN WHATSAPP | CLICK HERE |
JOIN TELEGRAM | CLICK HERE |