CET exam will be conducted with strict arrangements : सीईटी परीक्षा के लिए प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम, सभी जिलों में परीक्षा केंद्र

CET exam will be conducted with strict arrangements : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 22 से 24 अक्टूबर तक होने वाली समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) के लिए तैयारी अब तेज हो गई है। एग्जाम में पेपरलीक और नकल गिरोह सक्रिय नहीं रह पाए। इसके लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है । इस बार प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र देने की तैयारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा की जा रही है।

CET exam will be conducted with strict arrangements
CET exam will be conducted with strict arrangements

परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल न हो इसके लिए जिले स्तर पर कड़े से कड़े इंतजाम किए जा रहे है । लगातार तीन दिन एवं छ: पारियों मे चलने वाली इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे । सबसे अधिक परीक्षार्थी जयपुर जिलें में होंगे ।

सभी जिलों में होगा परीक्षा केंद्र

समान पात्रता परीक्षा (सीनियर स्तर ) 22 से 24 अक्टूबर तक सुबह शाम दो पारियों में होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासनिक बैठकों का दौरा शुरू हो चुका है। लगातार तीन दिनों होने वाले एग्जाम में पहली पारी में परीक्षा का समय सुबह नौ से बारह और दूसरी पारी में परीक्षा का समय तीन से छह बजे तक रखा गया है।। इसी कड़ी में परीक्षाओं की तैयारियों को सीकर संभाग मुख्यालय पर एडीएम रतन कुमार ने संबधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू किया। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, निरीक्षण एवं वीक्षको की ड्यूटी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा को जिम्मेदारी दी है।अगर राजस्थान में शेखावाटी अंचल के सीकर संभाग जिला मुख्यालय की तो यहां पर 18 सेंटर बनाए गए है।

इन्हें भी पढे

कब आएगा प्रवेश पत्र

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान समान पात्रता परीक्ष 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को सभी जिलों मे एक दिन में दो पारियों में करवाई जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह में जारी होने जा रहे है । आप प्रवेश पत्र राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट के अलावा SSO पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते है । डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले SSO पोर्टल पर आपको यूजर नेम व पासवर्ड डालकर logn करना होगा । उसके बाद RECRUITMENT मे जाकर ADMIT CARD पर क्लिक करके संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है ।

CET exam will be conducted with strict arrangements

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी लेवल के होने वाले एग्जाम के प्रश्न पत्रों को डबल लॉक में रखवाए जाएंगे। प्रश्न पत्र वितरण राइफलधारी गार्ड की मौजूदगी उप समन्वयकों की ओर से किया जाएगा। ड्यूटी में तैनात होने वालें कार्मिकों को सूचित किया जा चुका है कि किसी भी डमी केंडिडेट के शामिल होने या नकल संबंधित सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को जानकारी देंवे।

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment