CET 12th Exam Model Paper : राजस्थानी लोक साहित्य में सबसे लंबा गीत किस माता का है-

CET 12th Exam Model Paper : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीईटी ) सीनियर लेवल परीक्षा 22,23 और 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाली है । यह परीक्षा तीन दिन और छ: चरणों में आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा में किस प्रकार का पेपर आएगा और उसमें किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं कुछ प्रश्न आपकी सहायता के लिए नीचे दिए जा रहे ।

CET 12th Exam Model Paper
CET 12th Exam Model Paper

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 मे इस बार 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे । पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे । इस परीक्षा में पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और कौन-कौन से महत्वपूर्ण प्रश्न है इसकी पूरी जानकारी और सभी प्रश्न आपको नीचे दिए जा रहे हैं यह प्रश्न पढ़कर परीक्षा में जरूर जाएं ।

किस प्रकार का रह सकता है प्रश्न पत्र

कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाना अनिवार्य है आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है इसके बिना आगामी ग्राम सेवक , पटवारी लिपिक इत्यादि परीक्षा नहीं दे सकते है ।

इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है । सबसे पहले पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़कर हल करना । कोई भी प्रश्न छोड़ने की कोशिश नहीं करना ।नीचे दिए गए प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़कर जाए ताकि आपको परीक्षा में आगे सहायता मिल सके और आप परीक्षा में यह प्रश्न सरल करके आ सके ।

  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य है ।
  • सभी प्रश्नों के अंक समान है।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है।
  • नकारात्मक अंक नहीं है ।

CET 12th Exam Model Paper

1. पाबूजी के जन्म स्थल कोलूमंड में मेला कब भरता है –

  1. भाद्रपद अमावस्या
  2. चेत्र अमावस्या
  3. श्रावण अमावस्या
  4. वैशाख अमावस्या

सही उत्तर – चेत्र अमावस्या

2. पाबूजी के पवाड़े मुख्यतः किस जाति द्वारा गाए जाते हैं-

  1. राजपूत
  2. परमार
  3. नायक
  4. यादव

सही उत्तर – नायक

3. गोगाजी किस वंश से थे-

  1. राठौड़
  2. प्रतिहार
  3. सिसोदिया
  4. चौहान

सही उत्तर – चौहान

4. गोगाजी की ओल्डी नामक मंदिर किस जिले में है

  1. बाड़मेर
  2. चूरू
  3. जालौर
  4. हनुमानगढ़

सही उत्तर – जालौर

5. रामदेव जी का जन्म बाड़मेर जिले की किस तहसील में हुआ-

  1. बायतु
  2. शिव
  3. चौहटन
  4. सिवाना

सही उत्तर – शिव

6. सांप्रदायिक सद्भावना का स्थल है-

  1. पोकरण
  2. मोहनगढ़
  3. नाचना
  4. रामदेवरा

 सही उत्तर – रामदेवरा

7. तेजाजी को सर्पदंश किस स्थान पर हुआ-

  1. खरनाल
  2. ब्यावर
  3. सुरसुरा
  4. परबतसर

सही उत्तर – सुरसुरा

8. परबतसर में तेजाजी पशु मेला कब भरता है-

  1. भाद्रपद कृष्ण दशमी
  2. भाद्रपद शुक्ला दशमी
  3. भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
  4. भाद्रपद शुक्ला नवमी

 सही उत्तर – भाद्रपद शुक्ला दशमी

9. देवनारायण जी का जन्म का नाम क्या था-

  1. राम सिंह
  2. जय सिंह
  3. उदय सिंह
  4. देवी सिंह

 सही उत्तर – उदय सिंह

10. करणी माता के मंदिर को क्या कहा जाता है-

  1. देवरा
  2. मठ
  3. देवल
  4. वडेर

सही उत्तर – मठ

11. राजस्थान के किस लोक देवता को औषधी शास्त्र के ज्ञाता भी कहा जाता है-

  1. रामदेव जी
  2. पाबूजी
  3. आलम जी
  4. देवनारायण जी

सही उत्तर – देवनारायण जी

12. राजस्थानी लोक साहित्य में सबसे लंबा गीत किस माता का है-

  1. जमवाय माता
  2. करणी माता
  3. तनोट माता
  4. जीण माता

सही उत्तर –  जीण माता

13. किस देवी के मंदिर के सामने बोहरा की छतरी स्थित है-

  1. जमवाय माता
  2. केला देवी
  3. रानी सती
  4. स्वांगिया माता

सही उत्तर – केला देवी

14. कौन सी माता आंबापुर (गुजरात) में अवतरित हुई-

  1. शीतला माता
  2. कैवाय माता
  3. ब्राह्मणी माता
  4. आई माता

सही उत्तर – आई माता

15. किस देवी का मंदिर जैसलमेर जिले के अंतर्गत नहीं आता है-

  1. तनोट माता
  2. स्वांगिया माता
  3. अंबिका माता
  4. आवड़ माता

सही उत्तर – अंबिका माता

16. जसनाथ जी ने किस वर्ष में समाधि ली-

  1. 28 वर्ष
  2. 25 वर्ष
  3. 34 वर्ष
  4. 24 वर्ष

सही उत्तर – 24 वर्ष 

17. कौन सा ग्रंथ जंभेश्वर जी द्वारा रचित नहीं है-

  1. जंभ सागर
  2. जम्ब दोहावली
  3. जम्ब संहिता
  4. बिश्नोई धर्म प्रकाश

सही उत्तर – जम्ब दोहावली

18. कौन दादूजी के प्रमुख शिष्यों में से नहीं है-

  1. गरीबदास जी
  2. रज्जबदास जी
  3. ईश्वरदास जी
  4. सुंदरदास जी

सही उत्तर – ईश्वरदास जी

19. संत लाल दास जी किस जाति से थे-

  1. मैव
  2. लोहार
  3. ब्राह्मण
  4. राजपूत

सही उत्तर –  मैव

20. कौन से संत पीले वस्त्र पहनते थे-

  1. लालदास जी
  2. हरिदास जी
  3. चरणदास जी
  4. रामदास जी 

सही उत्तर – चरणदास जी

21. राजस्थान के किस संत ने राम शब्द में रा को ‘राम’ तथा म को ‘मुहमद’ का प्रतीक बताते हुए हिंदू मुस्लिम समन्वय की भावना को प्रोत्साहन दिया-

  1. हरिराम दास जी
  2. दरियाव जी
  3. रामदास जी 
  4. चरणदास जी

सही उत्तर – दरियाव जी

22. ज्ञान समुद्र नामक ग्रंथ की रचना किस संत द्वारा की गई-

  1. संत पीपा
  2. संत रज्जब जी
  3. संत धन्ना जी
  4. संत सुंदर दास जी

सही उत्तर – संत सुंदर दास जी

23. रैदास जी की छतरी राजस्थान के किस दुर्ग में स्थित है-

  1. नाहरगढ़
  2. कुंभलगढ़
  3. चित्तौड़गढ़
  4. जूनागढ़

सही उत्तर – चित्तौड़गढ़

24. ‘जिनवाणी’ किस धर्म का धार्मिक ग्रंथ है-

  1. ईसाई
  2. पारसी
  3. बौद्ध
  4. जैन

सही उत्तर –  जैन

25. भारत की कितने प्रतिशत जनसंख्या गांवों में निवास करती हैं-

  1. 65.86%
  2. 68.86%
  3. 60.86%
  4. 78.86%

 सही उत्तर – 68.86%

26. सर्वोदयी नेता विनोबा भावे ने भूदान आंदोलन कब चलाया-

  1. 1945
  2. 1950
  3. 1948
  4. 1951

सही उत्तर – 1951

27. चीनी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है-

  1. दूसरा
  2. पहला
  3. तीसरा
  4. सातवा

सही उत्तर –  दूसरा

28. भारत में पहली बार कृषि गणना कब की गई-

  1. 1960-61
  2. 1970-71
  3. 1980-81
  4. 1990-91

सही उत्तर – 1970-71

29. कुओं से सर्वाधिक सिंचाई वाला राज्य कौन सा है-

  1. उत्तर प्रदेश
  2. कर्नाटक
  3. महाराष्ट्र
  4. मध्य प्रदेश

 सही उत्तर – मध्य प्रदेश

30. मसालों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है-

  1. मध्य प्रदेश
  2. गुजरात
  3. उत्तर प्रदेश
  4. तमिल नाडु

सही उत्तर – मध्य प्रदेश

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment