REET Notification in December Update : आगामी रीट परीक्षा से पूर्व बड़ा बदलाव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। रीट परीक्षा में अब बीएड – डीएलएड प्रथम वर्ष के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। ऐसे में डेड लाख से अधिक अभ्यर्थियों को फायदा होने वाला है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ये में भी बढ़ोतरी होगी। शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग इस प्रावधान को लागू करने की कोशिश करेंगे। यह प्रावधान प्रदेश में पहली बार लागू किया जा रहा है।
आरईईटी का नोटिफिकेशन भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगाँठ के उपलक्ष में जारी किया जा सकता है। इसलिए 15 दिसंबर से पहले कभी भी रीट REET Exam का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। रीट REET Exam 2025 का नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात एक महीने तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जायेगे। एक से डेड महीने का समय अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी का समय दिया जाएगा।
रीट की पात्रता आजीवन
आगामी रीट पात्रता परीक्षा की वैलिडीटी आजीवन कर दी जाएगी। ऐसे में नए शामिल किए गए प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों को दोहरा फायदा मिलने वाला है। क्योंकि उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को भविष्य में रीट पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की जरूरत नहीं होगी। एक बार उत्तीर्ण करने के बाद रीट की वैलिडीटी आजीवन हो जाएगी। जिससे बार बार परीक्षा देने का झंझट नहीं रहेगा। अभ्यर्थी आगामी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लग सकते है।
शिक्षा मंत्री का बयान
इस बार हम रीट परीक्षा में शामिल होने की पात्रता में एक नया और महत्वपूर्ण प्रावधान लागू करने जा रहे है। अब अगर बीएड या डीएलएड में प्रवेश हो जाता है तो विद्यार्थी रीट में शामिल होने की पात्रता रखेगा। इससे विद्यार्थियों के कुछ साल बस जायेगे। भविष्य में उसे रीट पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यता नई होगी।
आवेदन करने के लिए एक महिना
आरईईटी का नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात एक महीने तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को यदि रीट परीक्षा प्रस्तावित समय पर आयोजित हो जाती है तो एक से डेड महीने का तैयारी करने का समय भी मिल जाएगा। बोर्ड द्वारा रीट का विस्तृत विज्ञापन इसी माह में जारी किया जाएगा। क्योंकि बोर्ड ने रीट का विस्तृत विगापन तैयार कर लिया गया है। सरकार द्वारा निर्देश मिलते ही बोर्ड रीट विज्ञप्ति जारी कर देने।
आवेदन शुल्क पिछले रीट के समान
राजस्थान रीट पात्रता परीक्षा 2024 में Reet Level First एवं Reet Level Second के लिए एप्लिकेशन फीस 550 रुपये रखी गई है। दोनों लेवल के लिए एक साथ आवेदन करने पर रीट फॉर्म फीस 750 रुपये रखी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
- रीट लेवल प्रथम फॉर्म फीस – 550 रुपये
- रीट लेवल द्वितीय एप्लिकेशन फीस – 550 रुपये
- रीट लेवल प्रथम और रीट लेवल द्वितीय फॉर्म फीस – 750 रुपये
REET 2025 Syllabus : रीट का नवीनतम पाठ्यक्रम
इस बार होने वाली रीट पात्रता परीक्षा में आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है। रीट परीक्षा में अधिकतर पाठ्यक्रम पिछली रीट परीक्षा के समान ही रहने वाला है। रीट परीक्षा लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय के लिए अलग अलग परीक्षा होगी।
REET Notification in December Update
रीट पात्रता परीक्षा में बीएल डीएलएड अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है। यदि ये अभ्यर्थियों रीट परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है तो इसे केवल पात्रता के लिए उत्तीर्ण माना जाएगा। यदि ये अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो अध्यापक भर्ती की अंतिम तिथि से पूर्व अध्यापक बनने के लिए समस्त शैक्षिक व प्रशैक्षणिक योग्यता पूरी करनी अनिवार्य है। रीट परीक्षा के पश्चात कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक का सामान्य विभाग एवं संस्कृत विभाग में नोटिफिकेशन जारी करके पद भरे जायेगे।
CLICK HERE | |
Join Telegram | CLICK HERE |