Reet Notification Release This Week : रीट ऑफिसियल विज्ञप्ति जारी, रीट परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को, ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से

Reet Notification Release This Week : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आरईईटी की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। बोर्ड ने रीट की विज्ञप्ति तैयार कर ली है। रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। रीट परीक्षा के लिए आवेदन 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक । रीट पाठ्यक्रम में आंशिक परिवर्तन संभावित है। जो रीट विज्ञप्ति के साथ लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय दोनों का जारी किया जाएगा।

Reet Notification Release This Week
Reet Notification Release This Week

प्रदेश में पिछले दो साल से रीट परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया । अब रीट की विज्ञप्ति जारी होने के साथ रीट की वैलिडीटी भी आजीवन कर दी जाएगी। जिससे अभ्यर्थियों को बार बार रीट परीक्षा नहीं देनी पड़े। रीट विज्ञप्ति के साथ प्रदेश के लाखों युवा तैयारी में लग जायेगे। रीट परीक्षा के बाद रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

रीट विज्ञप्ति के साथ पाठ्यक्रम भी होगा जारी

रीट विज्ञप्ति 2024 – 25 के साथ साथ नवीनतम पाठ्यक्रम भी जारी किया जाएगा। लेवल प्रथम कक्षा 1 से 5 तक एवं लेवल द्वितीय कक्षा 6 से 8 तक अलग अलग पाठ्यक्रम जारी किया जाएगा। बोर्ड ने रीट विज्ञप्ति के साथ पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया है। पाठ्यक्रम में कुछ आंशिक परिवर्तन हो सकता है।

दोनों स्तर में 150 -150 प्रश्न होंगे

रीट परीक्षा में दोनों लेवल में 150 प्रश्न 150 अंक के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 – 1 अंक के होंगे। इस परीक्षा ने नकारात्मक अंक नहीं है। इस परीक्षा में प्रथम सेक्शन मनोविज्ञान का रहेगा, जिसमें 30 प्रश्न होंगे। द्वितीय सेक्शन प्रथम भाषा का होगा, इसमें में भी 30 प्रश्न होंगे। तृतीय सेक्शन द्वितीय का भाषा का होगा जिसमें 30 प्रश्न होंगे। अंतिम सेक्शन संबंधित विषय का होगा, जिसमे 60 प्रश्न होंगे।

आवेदन पर लगा हुआ फोटो प्रवेश पत्र पर लगाना अनिवार्य

ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपना जो फोटो लगाएंगे वो ही परीक्षा देते समय प्रवेश पत्र पर लगाना होगा । यदि फोटो अलग अलग हुआ तो परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है। फोटो अलग अलग किसी भी सूरत में नही चलने वाला है इसलिए अपना फोटो संभाल कर रखना होगा ।

हर जिले का कलेक्टर समिति अध्यक्ष

प्रदेश में राज्य स्तर पर परीक्षा संचालन जिला स्तर कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर होगा। जिला कलक्टर परीक्षा आयोजन करने की जिम्मेदारी निभाएगे। सम्पूर्ण जिले में परीक्षा का आयोजन व्यस्थित व सुनियोजित तरीके से हो सके।

इस बार 10 मिनट अतिरिक्त दिया जाएगा परीक्षा में

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट परीक्षा में इस बार 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। क्योंकि इस बार चार के बजाय पाँच ऑप्शन OMR SHEET में मिलेंगे। पाँचवाँ विकल्प भरने के लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट अतिरिक्त समय देखर भरवाया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी सभी विकल्पों को नहीं भारतया है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Reet Notification Release This Week

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भाजपा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रीट विज्ञप्ति जारी की जाएगी। ऐसा माना जाता है कि 15 दिसंबर के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होंगे। जो एक महीने तक चलेगा। फरवरी तृतीय या चतुर्थ सप्ताह मे रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अतः रीट अभ्यर्थी से आज से ही परीक्षा की तैयारी में लग जाए।

रीट विज्ञप्ति देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment