Reet 2024 Document for Online Form : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , अजमेर (BSER) द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है , जो 15 जनवरी तक अनवरत रहेगी। आरईईटी परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को प्रस्तावित है। एक महीने चलने वाली आवेदन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को क्या ध्यान रखना है। हम इस पोस्ट के माध्यम से अवगत करवा रहे है।
बोर्ड द्वारा तैयार की गई रीट विज्ञप्ति के अनुसार 27 फरवरी को रीट परीक्षा REET EXAM प्रस्तावित है। रीट परीक्षा के पश्चात कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रीट परीक्षा में नकारात्मक अंक नहीं है , जबकि रीट मुख्य परीक्षा में नकारात्मक अंक रखे गए है। दोनों परीक्षा में चार के बजाय पाँच विकल्प होंगे।
REET 2024-25- Important Dates | |
Events | Dates |
REET 2024-25 Notification | 11th December 2024 |
REET Application Form 2025Starts | 16th December 2024 |
REET 2024 last date to apply | 15th January 2025 |
Last Date to Pay Fee | — |
Last Date to Pay Challan | — |
REET 2024 Application Correction Date | — |
REET 2024 Admit Card | 19th February 2025 |
REET Exam Date 2024-25 | 27th February 2025 |
Generate Challan
रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने से पूर्व सबसे पहले चालान को गनरेट करना होगा। चालान जनरेट करने के लिए निम्न स्टेप का अनुसरण करना होगा
- अभ्यर्थी का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- जन्म तिथि
- ईमेल
- प्राइमरी मोबाईल नंबर
- वैकल्पिक मोबाईल नंबर
- सुरक्षा कोड
- शुल्क राशि
- भुगतान विधि – online या offline का विवरण देना होगा।
नोट – उम्मीदवार का नाम , माता का नाम , पिता का नाम तथा जन्म तिथि माध्यमिक (कक्षा 10) की अंकतालिका या प्रमाण पत्र के अनुसार दर्ज करनी होगी।
प्राइमरी मोबाईल नंबर का उपयोग सभी संचार के लिए किया जाएगा और इसे उम्मीदवार के पास हमेशा पास रखना होगा।
Re Print Challan Form
चालान का रिप्रिन्ट निकालने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न जानकारी होनी आवश्यक है –
- स्तर – प्रथम या द्वितीय या दोनों स्तर
- चालान संख्या – जो चालान गेनरेट करते मिला था
- जन्म तिथि – कक्षा 10वीं की अंकतालिका के अनुसार
- सुरक्षा कोड – अपने आप गेनरेट होते है, उसको निर्धारित कॉलम में दर्ज करना होगा।
Forget Challan No.
यदि उम्मीदवार अपना चालान नंबर भूल जाते है तो निम्न प्रक्रिया से अपना भूले हुए चालान नंबर देख सकते है –
- स्तर – आप द्वारा आवेदन किया गया स्तर दर्ज करना होगा।
- अभ्यर्थी का नाम
- माता का नाम
- मोबाईल नंबर
- जन्म तिथि
Check Challan Payment Status
अभ्यर्थी द्वारा चालान का पेमेंट अदा करने पर उनका पेमेंट सफलता पूर्वक अदा हुआ या नहीं इसको देखने के लिए निम्न स्टेप का अनुसरण करना होगा –
- स्तर – स्तर प्रथम व द्वितीय मे से कोई एक का चयन करना होगा ।
- चालान संख्या
- जन्म तिथि
- सुरक्षा कोड
इन्हें भी पढे – रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए श्रेणीवार इतने अंक लाना अनिवार्य है।
Fill Application Form
रीट परीक्षा में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप का पालन करना होगा –
- स्तर – स्तर प्रथम व द्वितीय मे से कोई एक का चयन करना होगा ।
- चालान संख्या –
- माता का नाम –
- जन्म तिथि –
- सुरक्षा कोड –
Re Print Application Form
अभ्यर्थी द्वारा भरा हुआ फॉर्म की दुबारा प्रिन्ट निकालना चाहते है तो निम्न स्टेप का अनुसरण करना होगा-
सुरक्षा कोड –
स्तर – स्तर प्रथम व द्वितीय मे से कोई एक का चयन करना होगा ।
चालान संख्या –
माता का नाम –
जन्म तिथि –
Reet 2024 Document for Online Form
रीट का आवेदन करने से पूर्व निम्न दस्तावेज तैयार रखे –
अपना पासपोर्ट साइज़ का नवीनतम फ़ोटो
अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
कक्षा 10 की अंक तालिका
कक्षा 12 की अंक तालिका
स्नातक स्तर की अंक तालिका
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
CLICK HERE | |
Join Telegram | CLICK HERE |