Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern and Syllabus 2025 : राजस्थान जेल प्रहरी का पाठ्यक्रम व परीक्षा प्रणाली, देखे परीक्षा प्रणाली व पाठ्यक्रम

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern and Syllabus 2025 : राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 दिया जा रहा है। परीक्षा से पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम का अच्छी तरह से अध्ययन करना होगा। इस पोस्ट के माध्यम से पाठ्यक्रम व परीक्षा प्रणाली का विवरण दिया जा रहा है।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern and Syllabus 2025
Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern and Syllabus 2025

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024-25 के लिए आवेदन कर रहे हैं एवं जेल प्रहरी बनना चाहते हैं तो आप सभी के लिए यह शानदार मौका है। आपको अभी से ही यहां दिए गए Rajasthan Jail Prahari Syllabus के आधार पर अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025

राजस्थान जेल प्रहरी का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार का रहने वाला है –

PartSubjectQuestionMarks
AReasoning & Logical Ability45180
BGK, General Science, Social Science & Current Affairs25100
CRajasthan: History, Culture, Art & Geography30120
योग – 100400
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय होंगे।
  • परीक्षा प्रश्न पत्र में विभिन्न विषयों से कुल 100 प्रश्न होंगे जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा कल 400 अंक की होगी जिसमें प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
  • जेल प्रहरी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 36% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern and Syllabus 2025

राजस्थान जेल प्रहरी अर्थात जेल वार्डन लिखित परीक्षा की तैयारी को शुरू करने के लिए राजस्थान जेल वार्डन एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह समझ लेना महत्वपूर्ण है क्योंकि सिलेबस के आधार पर आगामी राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर योजना बना सकते हैं और अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती लिखित परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा अर्थात राजस्थान जेल प्रहरी लिखित परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। राजस्थान जेल प्रहरी लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है जिसमें प्रत्यय गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी।

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसमें लिखित परीक्षा के लिए 400 अंक एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। इन परीक्षाओं के आधार पर ही योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। फिलहाल विद्यार्थी यहां से Rajasthan Jail Warder Syllabus in Hindi को देख सकते हैं और राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 in Hindi

राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2025 में रीजनिंग & लॉजिकल एबिलिटी, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, करंट अफेयर, राजस्थान इतिहास संस्कृति कला और भूगोल विषय सम्मिलित किए गए हैं। राजस्थान जेल प्रहरी टॉपिक वाइज सिलेबस नीचे देखे, इसके बाद राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2024- 25 पीडीएफ को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां दिया गया राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती पाठ्यक्रम, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए नए पाठ्यक्रम के आधार पर ही दिया गया है।

तार्किक योग्यता

तार्किक और विश्लेषणात्मक योग्यताएं :कथन और परिकल्पना, में कथन और तर्क, कथन और निष्कर्ष, कथन और कार्यवाही, संख्या श्रृंखला, अक्षर श्रृंखला, बे-मेल ढूंढना, कोडिंग और डिकोडिंग, डिकोडिंग संबंध, चित्र और उनका उप विभाजन संबंधित समस्याएँ आदि।

II. सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान / सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं

  • खेल, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि।
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

इन्हें भी पढे – रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक निर्धारित

सामान्य विज्ञान

  • भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन
  • घातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीरः संरचना, अंग तंत्र
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतन

  • आपदा प्रबन्धनः परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा।
  • आपदा प्रबन्धन रणनीतियाँ और उपाय
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना।
  • पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अत्तिवोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाः

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।
  • राज्य शासन एवं राजनीतिः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचाः मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा

III. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृतिः

  • ऐतिहासिक घटनाएँ,
  • स्वतंत्रता आन्दोलन,
  • एकीकरण,
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व,
  • भाषा एवं साहित्य,
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन,
  • वेशभूषा,
  • वाद्य यंत्र,
  • लोक देवता,
  • लोक साहित्य,
  • बोलियाँ,
  • मेले और त्यौहार,
  • आभूषण,
  • लोक कलाएं,
  • वास्तुकला,
  • लोक संगीत,
  • नृत्य,
  • रंगमंच,
  • पर्यटन स्थल व स्मारक,
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि।

भूगोलः

राजस्थानः स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण जलवायु जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्याः आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि।

अर्थशास्त्र- राजस्थानः

ग्रामीण विकास, राज्य के विकास में उद्योग, कृषि, पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका, राज्य की अर्थव्यवस्था- विशेषताएँ और समस्याए, राज्य की आय, बजट की अवधारणा, राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ इत्यादि।

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment