Rajasthan Atal Prerak 2024 : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभी अटल ज्ञान केंद्रों पर स्थानीय युवाओं को अटल प्रेरक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इस तरह से प्रदेशभर में कुल 11 हजार अटल प्रेरकों की भर्ती संविदा के तौर पर की जाएगी।
इन अटल सेवा केंद्रों पर कैरियर काउंसलिंग की जाएगी। साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। युवाओ को जागरूक करने के साथ उन्हें प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चरणबद्ध रूप से अटल ज्ञान केंद्र की स्थापना की जा रही है।
इस तरह लगाया जाएगा अटल ज्ञान केंद्र
ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिलेगा जिसका चयन अटल प्रेरक के रूप में होगा।
अटल ज्ञान केंद्रों पर कैरियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
26 दिसंबर को अटल जन सेवा शिविर का आयोजन होगा।
आमजन को ई-मित्र की तर्ज पर इन केंद्रों पर विभिन्न जन सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
सभी ग्राम पंचायतों पर अटल ज्ञान केंद्र के विकास पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इन्हें भी पढे – राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 का पाठ्यक्रम व परीक्षा प्रणाली
अटल ज्ञान केंद्र पर प्रेरक की नियुक्ति
इन केंद्रों पर स्थानीय युवक युवती का चयन अटल प्रेरक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इस तरह से प्रदेशभर में कुल 11 हजार अटल प्रेरकों की भर्ती संविदा के तौर पर की जाएगी। इससे ग्रामीण युवाओ को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। ये प्रेरक पात्र व्यक्तियों और परिवारों तक सरकारी योजनाओ का लाभ सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत में कार्य करेंगे।
ई-मित्र की तर्ज पर मिलेगी सुविधाएं
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में खोले जाने वाले अटल ज्ञान केंद्रों में भी विभिन्न जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ई-मित्र केंद्रों की तरह सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी और आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध होती है। उसी तरह अटल ज्ञान केंद्रों में भी ई-मित्र की तरह सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ आवेदन करने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इन सुविधाओं के साथ लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जाएगी।
Rajasthan Atal Prerak 2024
प्रदेश में अटल प्रेरक के लिए स्थानीय युवक युवती को संविदा के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। ये युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक युवा की नियुक्ति की जाएगी। इसमे शैक्षणिक योग्यता दसवी तक होना अनिवार्य हो साथ ही कंप्युटर का बेसिक जानकारी हो। हालाकी ग्राम पंचायत अपने स्तर पर अटल प्रेरक की नियुक्ति करेंगे।
CLICK HERE | |
Join Telegram | CLICK HERE |