Reet Handwritten Notes 2025 Download free PDF : आरईईटी परीक्षा के लिए हस्तलिखित नोट्स, देखे दोनों स्तर के नोट्स पीडीएफ़ फॉर्मेट में

Reet Handwritten Notes 2025 Download free PDF : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( आरईईटी ) का विस्तृत विज्ञापन 11 दिसंबर को जारी किया गया। इस बार होने वाली रीट परीक्षा में चार की बजाय पाँच विकल्प OMR SHEET में दिया जाएगा। पाँच विकल्पों मे से एक विकल्प भरना अनिवार्य है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा Rajasthan Eligibility Examination for Teacher का आधिकारिक नोटिफिकेशन 11 दिसंबर को जारी किया गया और रीट परीक्षा 27 फरवरी को प्रस्तावित है। साथ ही बोर्ड ने निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों की संख्या को देखते परीक्षा को आगे भी कर सकते है।

Reet Handwritten Notes 2025 Download free PDF
Reet Handwritten Notes 2025 Download free PDF

जो भी अभ्यर्थी रीट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट reet2024.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। रीट परीक्षा की आवेदन शुल्क पिछली रीट 2022 की समान ही रहेगी। रीट आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक किए जायेगे। अंतिम तिथि से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो अपना आवेदन कर लेवे।

Reet Exam 2024 Overview

OrganizationBoard of Secondary Education Rajasthan , Ajmer
Name Of PostRajasthan Eligibility Examination for Teacher
Notification Out11 December 2024
Apply ModeOnline
Application Start16 December 2024
Last Date 15 January 2025
Reet Full FormRajasthan Eligibility Examination for Teacher
CategoryRajasthan New Reet Exam

REET 2025 Syllabus : रीट का नवीनतम पाठ्यक्रम

इस बार होने वाली रीट पात्रता परीक्षा में आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है। रीट परीक्षा में अधिकतर पाठ्यक्रम पिछली रीट परीक्षा के समान ही रहने वाला है।

रीट लेवल प्रथम का नवीनतम पाठ्यक्रम

रीट लेवल द्वितीय सामाजिक विज्ञान का पाठ्यक्रम

इस बार पाँच विकल्प होंगे OMR SHEET में

इस बार रीट परीक्षा की ओएमआर शीट में चार की बजाय पाँच विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को पांचों मे से एक विकल्प का चयन करना होगा। पांचों विकल्प के चयन के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से अधिक विकल्प खाली रखता है उसे अयोग्य या नकारात्मक अंक किया जाएगा।

REET Exam Pattern 2025 : इस तरह रहेगा रीट का पैटर्न

लेवल प्रथम

विषय प्रश्नों की संख्या
बाल मनोविज्ञान 30
हिंदी (प्रथम भाषा )30
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा )30
पर्यावरण अध्ययन व गणित 60
योग 150
नोट – लेवल प्रथम में कुल 150 प्रश्न 150 अंक के होगें । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ।

लेवल द्वितीय

विषय प्रश्नों की संख्या
बाल मनोविज्ञान 30
हिंदी ( प्रथम भाषा )30
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा )30
सामाजिक विज्ञान / विज्ञान एवं गणित 60
कुल योग 150
नोट – लेवल द्वितीय में कुल 150 प्रश्न 150 अंक के होगें । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ।

Reet Handwritten Notes 2025 Download free PDF

लेवल प्रथम के लिए हस्तलिखित नोट्स –

सेक्शन विषय
Part 1हिंदी (भाषा – 1 & 2 )
Part 2संस्कृत ( भाषा – 1 & 2)
Part 3अंग्रेजी (भाषा – 1 & 2)
Part 4गणित एवं पर्यावरण अध्ययन
Part 5बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ

आरईईटी द्वितीय स्तर के लिए हस्तलिखित नोट्स –

सेक्शन विषय
Part 1हिंदी (भाषा – 1 & 2 )
Part 2संस्कृत ( भाषा – 1 & 2)
Part 3अंग्रेजी (भाषा – 1 & 2)
Part 4गणित एवं विज्ञान
Part 5बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ

अगर आप राजस्थान मे आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो नीचे दिए गए लिंक से हामारे ग्रुप में जॉइन हो सकते है –

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment