ANM 2023 and LDC Grade II 2024 Result : आरएसएसबी द्वारा जारी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व लिपिक ग्रैड द्वितीय का परिणाम

ANM 2023 and LDC Grade II 2024 Result : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा दो बड़ी वैकेंसी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। होली से पूर्व बेरोजगार युवक युवतियों के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग ने खुशियों का अंबार लगा दिया है। 12 मार्च को चयन बोर्ड ने राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिये महिला स्वास्थ्य कार्य कर्ता (संविदा) के (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2770 एवं अनुसूचित क्षेत्र के (288) कुल 3058 पदों पर भर्ती का परिणाम जारी किया।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग जो की राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी है उसके द्वारा आज दो बड़ी वैकेंसी का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसका इंतजार लाखों उम्मीदवार पिछले काफी समय से कर रहे थे राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने इन दोनों वैकेंसी का रिजल्ट की पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है ।

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (संविदा) भर्ती परिणाम

राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिये महिला स्वास्थ्य कार्य कर्ता (संविदा) के (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2770 एवं अनुसूचित क्षेत्र के (288) कुल 3058 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 03/2023 दिनांक 06.07.2023 जारी कर आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।

उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 03.02.2024 को किया गया था। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु दिनांक 11.06.2024 को परिणाम जारी कर अस्थाई व अनन्तिम अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया था।

विभाग द्वारा की गई पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को श्रेणीवार वरीयता से विज्ञापित रिक्त संविदा पदों के विरूद्ध अंतिम चयन कर पदस्थापन की अनुषंषा संबंधित विभाग को प्रेषित की जा रही है।

इन्हे भी पढे – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवार भर्ती का पाठ्यक्रम

लिपिक ग्रैड द्वितीय/ कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परिणाम

राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम-1970, राजस्थान लोक सेवा आयोग (लिपिकवर्गीय एवं अधीनस्थ) नियम तथा विनिमय, 1999 एवं राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा नियम-1999 के अन्तर्गत क्रमशः शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों / कार्यालयों के लिए लिपिक ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2024 के निम्नतालिका अनुसार पदों पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2022 में सम्मिलित अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाकर विज्ञापन संख्या 06/2024 दिनांक 13.02.2024 जारी किया गया था।

क्र.स.विभाग का नामपद का नामNTSPTSPTotal
1.शासन सचिवालयलिपिक ग्रेड-II584584
2.राजस्थान लोक सेवा आयोगलिपिक ग्रेड-II6161
3.राज्य के अधीनस्थ विभाग / कार्यालयकनिष्ठ सहायक27887643552
कुल34337644197

उक्त पदों के लगभग तीन गुणा अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के भाग-द्वितीय (फेज-II) (टंकण एवं दक्षता परीक्षण) हेतु अस्थाई रूप से दिनांक 25.11.2024 को सूचीबद्ध किया गया था। इन सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की भाग-द्वितीय (फेज-II) (टंकण एवं दक्षता परीक्षण) का आयोजन दिनांक 21 से 24.01.2025 तक किया गया था।

इसी क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म में दर्ज सूचनाओं एवं लिखित परीक्षा (फेज-1) तथा फेज-II (टंकण एवं दक्षता परीक्षण) दोनों में प्राप्तांकों के आधार पर श्रेणीवार वरीयता सूची तैयार की गई है इस वरीयता सूची में से यथेष्ट संख्या में अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा।

ANM 2023 and LDC Grade II 2024 Result

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आरएसएसबी) का द्वारा परिणाम को आप निम्न लिंक के माध्यम से देख सकते है।

आरएसएसबी द्वारा जारी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (संविदा) भर्ती परिणाम देखे।

लिपिक ग्रैड द्वितीय/ कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परिणाम देखे।

Join WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment