Reet Main Exam Date Release रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी

Reet Main Exam Date Release राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच करवाने जा रहे है। 7 संभागों के 14 जिलों मे इस बार रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान मे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 7759 पदों पर भर्ती के लिए RSSB द्वारा परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। RSSB द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया जाएगा।

RSSB द्वारा इस बार नकल को रोकने के लिए बेहद गंभीर है । नकल माफियाओ पर लगाम लगाने के लिए परीक्षा केंद्र पट जैमर , सी सी टी वी कैमरे और उड़न दस्तों की भी तैनाती की जा रही है। बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड मे ही परीक्षार्थी को परीक्षा दिलाई जाएगी। देरी से आने पर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

Reet Main Exam Date Release

Name of ExamREET Main 2025
ConductingRSSB Jaipur
Vcancies7759
Reet Notification06 November 2025
Reet Main Exam Date17 January to 21 January 2026
Reet Main Exam Result……
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Reet Main Exam Date Time

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के तहत परीक्षा विभिन्न विषयों की अलग अलग होगी। परीक्षाएं दो पारियों मे आयोजित की जाएगी। प्रथम पारी सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक जबकि द्वितीय पारी 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर पहुंचना होगा , देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इस परीक्षा मे रीट पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। रीट मुख्य परीक्षा मे राजस्थान के अलावा पड़ोसी राज्यों के अभ्यर्थी भी परीक्षा देने आएंगे। इस बार प्रथम लेवल मे ज्यादा पद होने के कारण इसमे अभ्यर्थी भी ज्यादा संख्या मे परीक्षा देंगे। इस परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न आएंगे जो 300 अंकों का रहेगा। नकारात्मक अंक एक तिहाई रहेगा।

इन्हें भी पढे – रीट मुख्य परीक्षा के लिए सम सामयिकी के लिए विज़िट करे।

Reet Main Exam Date Subject Wise

चयन बोर्ड द्वारा सभी विषयों की विषय के अनुसार परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। दो पारियों मे होने वाली इस परीक्षा मे लाखों अभ्यर्थी भाग लेंगे।

  • लेवल प्रथम परीक्षा –
  • हिन्दी –
  • सामाजिक विज्ञान –
  • गणित एवं विज्ञान –
  • संस्कृत –
  • अंग्रेजी –

नोट – परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एक घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य है। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र मे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा देने से पूर्व बोर्ड द्वारा जारी परीक्षार्थियों के निर्देश पढ़कर आए। परीक्षा मे ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखे। साथ मे परिचय पत्र व एक फ़ोटो लेकर आना होगा।

Leave a Comment