CET 12th Exam Model Paper 2024 : परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों को पढ़कर जाना , 40% आराम से बनेगे

CET 12th Exam Model Paper 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर लेवल परीक्षा 22,23 और 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाली है । यह परीक्षा तीन दिन और छ: चरणों में आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा में किस प्रकार का पेपर आएगा और उसमें किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं कुछ प्रश्न आपकी सहायता के लिए नीचे दिए जा रहे ।

CET 12th Exam Model Paper 2024
CET 12th Exam Model Paper 2024

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 मे इस बार 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे । पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे । इस परीक्षा में पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और कौन-कौन से महत्वपूर्ण प्रश्न है इसकी पूरी जानकारी और सभी प्रश्न आपको नीचे दिए जा रहे हैं यह प्रश्न पढ़कर परीक्षा में जरूर जाएं ।

किस प्रकार का रह सकता है प्रश्न पत्र

कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाना अनिवार्य है आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है इसके बिना आगामी ग्राम सेवक , पटवारी लिपिक इत्यादि परीक्षा नहीं दे सकते है ।

इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है । सबसे पहले पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़कर हल करना । कोई भी प्रश्न छोड़ने की कोशिश नहीं करना ।नीचे दिए गए प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़कर जाए ताकि आपको परीक्षा में आगे सहायता मिल सके और आप परीक्षा में यह प्रश्न सरल करके आ सके ।

  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य है ।
  • सभी प्रश्नों के अंक समान है।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है।
  • नकारात्मक अंक नहीं है ।

CET 12th Exam Model Paper 2024

1. राजस्थान सरकार के शासन सचिवालय का एकीकृत स्वरूप का समारंभ कब हुआ-

  1. 1949
  2. 1948
  3. 1952
  4. 1950

सही उत्तर – 1949

2. सचिवालय का प्रशासनिक प्रमुख कौन होता है-

  1. महाधिवक्ता
  2. मुख्यमंत्री
  3. मुख्य सचिव
  4. राज्यपाल

सही उत्तर – मुख्य सचिव

3. निम्न में से कौन सा कार्य शासन सचिवालय का नहीं है-

  1. आवश्यक कानूनों एवं नियमों का निर्माण
  2. नीति निर्माण एवं नियोजन
  3. बजट निर्माण एवं क्रियान्वयन
  4. न्यायिक क्षेत्र स्थापित करना

 सही उत्तर – न्यायिक क्षेत्र स्थापित करना

4. किस समिति के अनुसार राज्य सचिवालय में विभागों की अधिकतम संख्या 13 होनी चाहिए-

  1. बीएस मेहता समिति
  2. राजस्थान प्रशासनिक सुधार समिति
  3. मोहन मुखर्जी समिति
  4. प्रशासनिक सुधार आयोग

सही उत्तर – प्रशासनिक सुधार आयोग

5. मुख्य सचिव की नियुक्ति कौन करता है-

  1. राज्यपाल
  2. राष्ट्रपति
  3. मुख्यमंत्री
  4. प्रधानमंत्री

 सही उत्तर – मुख्यमंत्री

6. राजस्थान के प्रथम मुख्य सचिव कौन बने-

  1. के राधाकृष्णन
  2. हरि मोहन जोशी
  3. बिपिन बिहारी लाल माथुर
  4. बी एस मेहता

 सही उत्तर – के राधाकृष्णन

7. एक वर्षीय एवं पंचवर्षीय योजनाओं के संदर्भ में राष्ट्रीय स्तर पर कौन राज्य का प्रतिनिधित्व करता है-

  1. मुख्यमंत्री
  2. राज्यपाल
  3. उप राज्यपाल
  4. मुख्य सचिव

 सही उत्तर – मुख्य सचिव

8. निम्न में से कौन कार्यवाहक के रूप में मुख्य सचिव बने

  1. एचडी उज्जवल
  2. किशन पुरी
  3. आरडी थापर
  4. एम एल मेहता

सही उत्तर – एचडी उज्जवल

9. राजस्थान की पहली महिला मुख्य सचिव कौन बनी-

  1. उषा शर्मा
  2. रंजना सिंह
  3. कुशल सिंह
  4. निर्मला माथुर

सही उत्तर – कुशल सिंह

10. राजस्थान सचिवालय पुनर्गठन समिति (1969) के अध्यक्ष कौन थे-

  1. बी मेहता
  2. एचडी उज्जवल
  3. मंगत राय
  4. मोहन मुखर्जी

सही उत्तर – मोहन मुखर्जी

11. संविधान के किस भाग में केंद्र तथा राज्य में लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है-

  1. भाग 10
  2. भाग 14
  3. भाग 11
  4. भाग 13

सही उत्तर – भाग 14

12. 20 अगस्त 1949 को राजस्थान लोक सेवा आयोग की विधिवत स्थापना कहां की गई-

  1. अजमेर
  2. कोटा
  3. जयपुर
  4. उदयपुर

सही उत्तर – जयपुर

13. राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन बने-

  1. एसके घोष
  2. भूपेंद्र सिंह यादव
  3. सत्यनारायण राव
  4. ललित के पवार

सही उत्तर – एसके घोष

14. राजस्थान लोक सेवा आयोग को जयपुर से अजमेर स्थानांतरित कब किया गया-

  1. 1955
  2. 1949
  3. 1956
  4. 1950

सही उत्तर – 1956

15. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है-

  1. अनुच्छेद 305
  2. अनुच्छेद 314
  3. अनुच्छेद 306
  4. अनुच्छेद 315

सही उत्तर – अनुच्छेद 315

16. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है-

  1. राष्ट्रपति
  2. मुख्यमंत्री
  3. राज्यपाल
  4. मुख्य न्यायाधीश (उच्च न्यायालय)

 सही उत्तर – राज्यपाल

17. वर्तमान में राजस्थान लोक सेवा आयोग में कितने सदस्यों का प्रावधान हैं-

  1. एक अध्यक्ष तथा 7 सदस्य
  2. एक अध्यक्ष तथा 6 सदस्य
  3. एक अध्यक्ष तथा 5 सदस्य
  4. एक अध्यक्ष तथा 4 सदस्य

सही उत्तर – एक अध्यक्ष तथा 7 सदस्य

18. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपना प्रतिवेदन किसे प्रदान करता है-

  1. मुख्यमंत्री
  2. राज्यपाल
  3. महाधिवक्ता
  4. मुख्य सचिव

सही उत्तर – राज्यपाल

19. संविधान के किस अनुच्छेद में लोक सेवा आयोग के कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है-

  1. अनुच्छेद 323
  2. अनुच्छेद 320
  3. अनुच्छेद 322
  4. अनुच्छेद 321

सही उत्तर – अनुच्छेद 320

20. निम्न में से राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसका कार्यकाल सबसे लंबा रहा-

  1. मोहम्मद याकूब
  2. यतींद्र सिंह
  3. डीएस तिवारी
  4. सी आर चौधरी

सही उत्तर – डीएस तिवारी

21. मूल अधिकारों का जनक किस देश को माना जाता है-

  1. भारत
  2. अमेरिका
  3. ब्रिटेन
  4. आयरलैंड

सही उत्तर – अमेरिका

22. भारत में सर्वप्रथम मूल अधिकारों की मांग किसने की-

  1. बीआर अंबेडकर
  2. सरदार पटेल
  3. बाल गंगाधर तिलक
  4. कोई नहीं

सही उत्तर – बाल गंगाधर तिलक

23. कांग्रेस के किस अधिवेशन में भारतीय नागरिकों के लिए मूल अधिकारों की मांग की गई-

  1. लाहौर अधिवेशन 1929
  2. कराची अधिवेशन 1931
  3. कोलकाता अधिवेशन 1928
  4. दिल्ली अधिवेशन 1932

सही उत्तर – कराची अधिवेशन 1931

24. मूल अधिकारों में कौन से अनुच्छेद का प्रयोग केवल भारतीय नागरिक ही कर सकते हैं-

  1. अनुच्छेद 29
  2. अनुच्छेद 14
  3. अनुच्छेद 18
  4. अनुच्छेद 25

सही उत्तर – अनुच्छेद 29

25. कौन से अनुच्छेद को आपातकाल के दौरान भी निलंबित नहीं किया जा सकता है-

  1. अनुच्छेद 22
  2. अनुच्छेद 27
  3. अनुच्छेद 24
  4. अनुच्छेद 21

सही उत्तर – अनुच्छेद 21

26. किस अनुच्छेद को मूल अधिकारों का सुरक्षा कवच कहा जाता है-

  1. अनुच्छेद 12
  2. अनुच्छेद 11
  3. अनुच्छेद 13
  4. अनुच्छेद 10

सही उत्तर – अनुच्छेद 13

27. उपाधियों का निषेध किस मौलिक अधिकार में शामिल है-

  1. स्वतंत्रता का अधिकार
  2. समानता का अधिकार
  3. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
  4. शोषण के विरुद्ध अधिकार

सही उत्तर – समानता का अधिकार

28. अल्पसंख्यक वर्गों के हितों के संरक्षण का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है-

  1. अनुच्छेद 29
  2. अनुच्छेद 28
  3. अनुच्छेद 27
  4. अनुच्छेद 26

सही उत्तर – अनुच्छेद 29

29. कौन सा अनुच्छेद ‘धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार’ से संबंधित नहीं है-

  1. अनुच्छेद 28
  2. अनुच्छेद 27
  3. अनुच्छेद 25
  4. अनुच्छेद 24

सही उत्तर – अनुच्छेद 24

30. निम्न में से अनुच्छेद 24 से संबंधित  कौन सा प्रावधान है-

  1. गिरफ्तारियों का संरक्षण
  2. दोहरे दंड से संरक्षण
  3. बाल श्रम का प्रतिबंध
  4. कोई नहीं

सही उत्तर – बाल श्रम का प्रतिबंध

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a comment