CET Candidates Exam Center in Home District : झुंझुनूं सीकर को छोड़कर सभी जिलों के अभ्यर्थियों को मिलेगा गृह जिले में सेंटर

CET Candidates Exam Center in Home District : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान समान पात्रता परीक्षा सीनियर स्तर की परीक्षा का केंद्र अब गृह जिले में दिया जाएगा। सीकर एवं झुंझुनूं जिले को छोड़कर राजस्थान के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र दिए जा रहे है । सीकर एवं झुंझुनूं जिले के अभ्यर्थियों को समान पात्रता परीक्षा सीनियर स्तर की परीक्षा देने के लिए जयपुर आना होगा । इन दो जिलों का परीक्षा केंद्र जयपुर जिले में दिया जाएगा।

CET Candidates Exam Center in Home District
CET Candidates Exam Center in Home District

राजस्थान पात्रता परीक्षा सीनियर स्तर परीक्षा का आयोजन चयन बोर्ड द्वारा 22,23,एवं 24 अक्टूबर की जारी है । इन तीन दिनों मे आयोजित परीक्षा को छ: चरणों मे की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया की पिछले कई दिनों से हमार स्टाफ एक्सरसाइज कर रहे थे जिसमें जितना हो सके सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र गृह जिले में या उनके आस पास जिले ने परीक्षा केंद्र दिया जा सकता है ।

CET 12th Level Total Form 2024

राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल 2024 के लिए दिनांक 02 सितंबर को प्रारंभ हुए तहा इसकी अंतिम तिथि 01 अक्टूबर तक 18 लाख से ज्यादा आवेदन आ गए । इस हिसाब से अगर अनुमान लगाया जाए तो आवेदन प्रक्रिया पूरी होने तक करीब 18 लाख से अधिक आवेदन फॉर्म भरे जा चुके है। जो पिछली सीईटी 12वीं लेवल के मुकाबले करीब 3-4 ज्यादा ही रहेगी । पिछली सीईटी 12वीं लेवल 2022 मे लगभग 18 लाख से ज्यादा आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए थे ।

Examination OrganizationRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamCET 12th Level
CET Application Start02 Sep. 2024
Form Last Date01 Oc. 2024
Apply ModeOnline
CET Full FormCommon Eligibility Test
Exam Date22 to 24 Oct. 2024

इन्हें भी पढे – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर किया जारी

सीईटी के जरिए ये होगी परीक्षाएं

  • राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा – वनपाल एवं वन रक्षक
  • छात्रावास अधीक्षक – राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा
  • कनिष्ठ सहायक – राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय
  • लिपिक ग्रैड द्वितीय – राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवा
  • कांस्टेबल – राजस्थान पुलिस अधीनस्थ
  • कनिष्ठ सहायक – राजस्थान पंचायती राज ,राजस्थान कृषि विपणन ,राजस्थान कृषि उपज मंडी ,राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सेवा

CET Senior Level Exam 22 to 24 October

वर्ष 2022 -23 में सीईटी की परीक्षा 3 दिन 6 पारियों में आयोजित की गई थी। इस बार चयन बोर्ड 22 से 24 अक्टूबर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार भी 3 दिन मे 6 पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि बोर्ड अब अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से परीक्षा के आयोजन की तैयारी में जुटेगा।

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment