CET Previous Year Question Paper : समान पात्रता परीक्षा CET EXAM के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल सहित

CET Previous Year Question Paper : राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा का नोटिफिकेशन इस महीने के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा (CET) का नोटिफिकेशन इसी महीने जारी किया जा सकता है । ( cet exam ) क्योंकि अब इनकी एग्जाम डेट में बहुत ही कम समय बचा है ऐसे में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इसी महीने दोनों के नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके बाद उनके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

समान पात्रता परीक्षा (CET) को उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे अभ्यर्थी सीईटी एग्जाम ( cet exam date 2024 ) में अपने स्कोर को सुधारने के लिए कितनी भी बार सीईटी एग्जाम को दे सकता है । इसके बाद संबंधित विभाग की मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को सीईटी स्कोर के आधार पर नियमानुसार पात्र घोषित किया जाएगा।

CET Previous Year Question Paper

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सीईटी (CET) परीक्षा 2024 में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होने वाले हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने तथा आसानी से परीक्षा को क्रैक करने के लिए बेहतर तैयारी के लिए पिछली परीक्षाओं का प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए। CET Previous Year Question Paper ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है।

Rajasthan CET Exam Date 2024

राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर लेवल का एग्जाम 25 सितंबर से 28 सितंबर के बीच में आयोजित करवाया जाएगा । इसके साथ ही सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम का आयोजन 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच में करवाया जाएगा और इसका नोटिफिकेशन जल्द से जल्द इसी महीने की अंतिम सप्ताह मे जारी किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें – समान पात्रता परीक्षा CET ( स्नातक स्तर ) हेतु परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम

Rajasthan CET Exam Overview

OrganizationRajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board, Jaipur (RSMSSB)
Exam NameCommon Eligibility Test (CET) 2024
Level12th Level & Graduation Level
Job LocationRajasthan
CategoryCET previous year question paper pdf
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

CET Previous Year 12th Level Question Paper

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित cet exam date 2023 सीनियर स्तर का प्रश्न पत्र नीचे दी गई टेबल से डाउनलोड कर सकते है –

S.N.Rajasthan CET 12th Level Last Year  PaperSET PDF Link
1Common Eligibility Test (Sr. Sec. Level) Master PaperADownload
2Common Eligibility Test (Sr. Sec. Level) Master PaperBDownload
3Common Eligibility Test (Sr. Sec. Level) Master PaperCDownload
4Common Eligibility Test (Sr. Sec. Level) Master PaperDDownload
5Common Eligibility Test (Sr. Sec. Level) Master PaperEDownload
6Common Eligibility Test (Sr. Sec. Level) Master PaperFDownload

CET Previous Year Graduation Level Question Paper

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित cet exam date 2023 स्नातक स्तर का प्रश्न पत्र नीचे दी गई टेबल से डाउनलोड कर सकते है –

S.N.RSMSSB CET Graduation Level Old PaperSET PDF Link
1Rajasthan CET Graduation Level Master PaperADownload
2Rajasthan CET Graduation Level Master PaperBDownload
3Rajasthan CET Graduation Level Master PaperCDownload
4Rajasthan CET Graduation Level Master PaperDDownload

Question Paper हल करने से बेनेफिट

अभ्यास का अवसर: समान पात्रता परीक्षा (CET) के पुराने पेपर को हल करने से अभ्यास का अवसर होता है। इससे आप अधिक अभ्यासित होते हैं और परीक्षा के दिन अधिक प्रभावी रूप से प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके साथ आप निरंतर टेस्ट सीरीज का अभ्यास भी कर सकते है।

परीक्षा पैटर्न की समझ: समान पात्रता परीक्षा (CET) पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करके आप परीक्षा के पैटर्न को समझ सकते हैं। यह आपको परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक सकारात्मक और अनुकूल योजना बनाने में मदद कर सकता है।

महत्वपूर्ण विषयों की पहचान: समान पात्रता परीक्षा (CET) पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करके आप उन विषयों को पहचान सकते हैं जो परीक्षा में अधिकतर पूछे जाते हैं। इससे आप अपनी तैयारी को उसी दिशा में अनुकूलित कर सकते हैं। किस टॉपिक से कितने प्रश्न आए है उस पर टॉपिक पर ज्यादा फोकस कर सके।

समय प्रबंधन: समान पात्रता परीक्षा (CET) पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करके आप अपने समय का ठीक ढंग से प्रबंधन करने की प्रवृत्ति विकसित कर सकते हैं। समय सीमा के अंदर प्रश्न पत्र को हल करने में सहायता मिल सके।

ONLINE TEST SERIESCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment

error: Content is protected !!