Detailed advertisement of senior teacher on 12th December : वरिष्ठ अध्यापक का विस्तृत विज्ञापन 12 दिसंबर को

Detailed advertisement of senior teacher on 12th December : द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 2129 पदों की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। अब कार्मिक विभाग द्वारा द्वितीय श्रेणी शिक्षक की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दी गई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 12 दिसंबर को सामान्य शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी करने जा रहे है । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में संस्कृत शिक्षा विभाग का विज्ञापन जारी कर दिया गया है , जिसका ऑनलाइन आवेदन 06 फरवरी 2024 से 06 मार्च 2024 तक स्वीकार किए गए । संस्कृत शिक्षा विभाग की परीक्षा तिथि 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2024 आयोग द्वारा दी गई है।

Detailed advertisement of senior teacher on 12th December

Rpsc 2nd Grade Teacher Overview

OrganizationRajasthan Public Service Commission , Ajmer (RPSC)
Name Of PostRpsc 2nd Grade Teacher
Notification OutAfter 12 December
Apply ModeOnline
Application StartDecember
Post 2129 +
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

Application Fees

राजस्थान सरकार द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन स्कीम लागू होने के कारण प्रत्येक अभ्यर्थी को एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा  । प्रत्येक अभ्यर्थी को एक बार फीस अदा करनी होगी । सभी भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बार-बार परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा । इसके लिए अभ्यर्थी SSO आईडी के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा ।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए निश्शुल्क आवेदन होगा।

  • सामान्य (अनारक्षित) अभ्यर्थी के लिए – रूपये 600/-
  • आरक्षित वर्ग (EWS, OBC, SC, ST, MBC) के अभ्यर्थी – रूपये 400/-
  • दिव्यांगजन – रूपये 400/-

Educational qualification

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण और साथ ही प्रासंगिक विषय में बी.एड कोर्स या फिर इसके समकक्ष कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आरपीएससी सेकंड ग्रेड नई भर्ती 2024 में आवेदन के योग्य हैं। अन्य योग्यताओं के तहत राजस्थान की कला संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।

इन्हें भी देखे – वरिष्ठ अध्यापक सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान का पाठ्यक्रम हिंदी में

Application Process

❖ राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाकर एसएसओ आईडी और पासवर्ड से Login करें।

❖ पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर Recruitment Portal के विकल्प पर प्रेस करें।

❖ इसके पश्चात इस समय चालू भर्तियों की लिस्ट में आपको Rajasthan Senior Teacher Recruitment 2024 के लिए Apply Now पर प्रेस कर देना है।

❖ स्क्रीन पर राजस्थान द्वितीय श्रेणी शिक्षक (RPSC 2 ND GRADE) फॉर्म का पृष्ठ खुलेगा।

❖ द्वितीय श्रेणी शिक्षक एप्लिकेशन फॉर्म में पर्सनल और एज्युकेशन क्वालीफिकेशन से जुड़े आवश्यक जानकारी विवरण दर्ज करके Next पर क्लिक करें।

❖ नए पृष्ठ में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

❖ फिर पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें और Next के बटन पर क्लिक कर दें।

❖ नए पेज में आयोग द्वारा निर्धारित श्रेणी अनुसार एप्लिकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।

❖ इसके बाद स्क्रीन पर RPSC 2nd Grade Teacher Online Form में भरी गई पूरी जानकारी दिखेगी।

❖ आवेदन पत्र में दर्ज किए गए विवरणों को अच्छे से चेक करके Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।

❖ भविष्य में आवेदन पत्र के उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

Detailed advertisement of senior teacher on 12th December

वरिष्ठ अध्यापक एवं अन्य भर्तियों का विस्तृत विज्ञापन 12 दिसंबर से पहले जारी करने का कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया। राज्य स्तरीय रोजगार मेले से पूर्व विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाए।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया आदेश यहाँ से देखे

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment