Gargi Award Scheme forms started : गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ , अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024

Gargi Award Scheme forms started : बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान, जयपुर एकलव्य भवन, डॉ. एस. राधाकृष्णन् शिक्षा संकुल परिसर, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर क्रमांक :- प.2/बा.शि.फा./गार्गी/2023/  दिनांक :- 17/10/2024 के तहत बालिकागार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम एवं द्वितीय किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 के ऑनलाईन आवेदन दिनांक 30.11.2024 तक भरवाये जा रहे है।

Gargi Award Scheme forms started
Gargi Award Scheme forms started

बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा संचालित गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 में पात्र बालिकाओं से शाला दर्पण पोर्टल (बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टैब) पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाने जाने के लिए पोर्टल प्रारम्भ किया गया है, आवेदन की अन्तिम तिथि 30.11.2024 है।

इस संबंध में आप कार्यालय को निर्देशित किया जाता है कि आपके अधिनस्थ समस्त निजी एवं राजकीय विद्यलायों के संस्था प्रधानों को पात्र बालिकाओं से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 30.11.2024 तक भरवाये जाने हेतु पाबन्द करें, ताकि सभी पात्र बालिकाएँ पुरस्कार से लाभान्वित हो सकें। यदि आपके जिले की कोई भी पात्र बालिका पुरस्कार से वंचित रहती है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आप स्वंय का होगा।

गार्गी पुरस्कार योजना 2024

वर्ष 2024-25 में गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम एवं द्वितीय किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के ऑनलाईन आवेदन भरवाये जाने के संबंध में प्रकिया एवं दिशा-निर्देशः-

1. गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त):-

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक/ प्रवेशिका परीक्षा-2024 एवं स्वामी विवेकान्द मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा-2024 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएँ जो कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11 में नियमित अध्ययनरत है, को पुरस्कार की प्रथम किस्त के रूप में राशि 3000/- एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाना है।

2. गार्गी पुरस्कार योजना (द्वितीय किस्त):-

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज. अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक/ प्रवेशिका परीक्षा-2023 एवं स्वामी विवेकान्द मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा-2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएँ जो कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा-12 में नियमित अध्ययनरत है, को पुरस्कार की द्वितीय किस्त के रूप में राशि 3000/- प्रदान की जानी है।

3. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाः-

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज. अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2024 एवं स्वामी विवेकान्द मॉडल स्कूल की उच्च माध्यमिक परीक्षा-2024 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप राशि 5000/- एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाना है।

उपरोक्त दोनों योजनाओं में निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर से पात्र बालिकाओं की प्राप्त सूचीनुसार ऑनलाईन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल (बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टैब) पर भरे जाने उपरान्त पुरस्कार राशि जन-आधार इन्टीग्रेशन एवं DBT माध्यम से अन्तरित की जायेगी।

पुरस्कार प्रमाण-पत्र भी पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्ध करवाया जायेगा।

नोट – बालिका की माध्यमिक/उच्च माध्यमिक परीक्षा की अंकतालिका एवं परिवार जन आधार कार्ड में दर्ज डाटा (बालिका का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक और जेण्डर) एक जैसा होने पर ही आवेदन FINAL SUBMIT होगा।

गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार ऑनलाईन आवेदन प्रकिया

शाला दर्पण पोर्टल के होम पेज पर जाए ।

फिर बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टैब पर क्लिक करे ।

फिर संबंधित पुरस्कार गार्गी पुरस्कार प्रथम किस्त , गार्गी पुरस्कार द्वितीय किस्त या बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार पर क्लिक करे ।

फिर विद्यार्थी का नाम , माता का नाम , रोल नंबर , मपबीले नंबर , ईमेल और केपचा दर्ज करे ।

फिर आवेदन का प्रथम पृष्ठ खुलने पर बालिका द्वारा वर्तमान अध्ययनरत स्कूल का SR NO. (केवल गार्गी पुरस्कार योजना) एवं परिवार जन-आधार नम्बर, जन-आधार मेम्बर आईडी नम्बर INSERT करने पर जन-आधार से जुडा बैंक खाता स्वतः प्रदर्शित होगा ।

प्रदर्शित बैंक विवरण सही होने पर ही आवेदन FINAL SUBMPT करना है।

 प्रदर्शिक विवरण सही नही होने पर पहले जन-आधार में बैंक विवरण को सही करवाए ।

बैंक विवरण सही हों के पश्चात FINAL SUBMIT किया जाना है ।

Gargi Award Scheme forms started

बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान, जयपुर द्वारा संचालित गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 में पात्र बालिकाओं से शाला दर्पण पोर्टल (बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टैब) पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाने जाने के लिए पोर्टल प्रारम्भ किया गया है ।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए – यहाँ क्लिक करे –

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment