Hindi Vyakaran for REET Exam : पायस – पावस शब्द युग्म का उपयुक्त अर्थ युग्म होगा

Hindi Vyakaran for REET Exam : नमस्कार साथियों आज हम लेकर आयें है अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 ( आरईईटी )के लिए हिन्दी व्याकरण के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी REET 2025 ये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रामबाण सिद्ध होगी अतः इस प्रश्नोत्तरी को आप एक बार अवश्य अटेन्ड करे और अपने मित्रों के साथ share करें । हिन्दी व्याकरण टेस्ट की लिंक नीचे दी गई है। आप इस लिंक पर क्लिक करके  इस टेस्ट को दे सकते है। ये प्रश्न NCERT व RBSE पुस्तकों से बनवाए गए है।

Hindi Vyakaran for REET Exam

  • इस टेस्ट में कुल 30 प्रश्न है।
  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है।
  • नकारात्मक अंक इस टेस्ट में नही रखा गया है।
  • टेस्ट को पूरा हल करने के बाद SUBMITE पर क्लिक करे।

इस टेस्ट का अभ्यास करने के लिए विज़िट करे –

1.’आस्तीन का सांप’ मुहावरा का अर्थ है –

  1. धोखेबाज मित्र
  2. घनिष्ठ मित्र
  3. दुष्ट मित्र
  4. जहरीला जानवर

2.’अपनी हानि स्वयं करना ‘ वाक्यांश के लिए मुहावरा होगा –

  1. आंधी के आम होना
  2. कान में तेल डालना
  3. अपने पांव कुल्हाड़ी मारना
  4. अंगारों पर पैर रखना

3.निम्न से कौनसा वाक्य शुद्ध नही है –

  1. उसने न्यायाधीश को निवेदन किया
  2. गुरुजी के प्रति श्रद्धा रखे ।
  3. वह आप और मुझे देखकर भाग गया ।
  4. ये मेरे ही हस्ताक्षर है ।

4.सुशील ने कहा कि मैं गांव नही जाऊँगा । वाक्य है –

  1. साधारण वाक्य
  2. संयुक्त वाक्य
  3. मिश्रित वाक्य
  4. विशेषण उप वाक्य

5.इनमे से कौनसा शब्द शुध्द नही है –

  1. तपस्विनी
  2. खेतिहर
  3. ईकाई
  4. फजूल

6.इनमे से कौनसा शब्द शुध्द है –

  1. अनाधिकार
  2. द्वारिका
  3. भागीरथी
  4. मुकन्द

7.किस शब्द समूह के सभी शब्द ‘आग’ के पर्यायवाची है –

  1. अनल , ज्वाला , दहन
  2. अनिल , हुताशन, जलन
  3. पावक , वह्नि , पुंडरीक
  4. कृशानु ,अनल , सलिल

8.निम्न में से कौनसा शब्द कामदेव का पर्याय नही है –

  1. अनंग
  2. मदन
  3. पुष्पधन्वा
  4. शचीपति

9.वह जो इंद्रियों द्वारा न जाना जा सके , वाक्यांश के लिए एक शब्द है –

  1. अगम्य
  2. अगोचर
  3. अजेय
  4. अंतर्यामी

10.अपव्ययी का शाब्दिक अर्थ है –

  1. वह जो कम बोलता हो।
  2. वह जो व्यर्थ खर्च करता हो
  3. वह जिसे कम ज्ञान हो।
  4. वह जो कानून विरोधी हो।

11.पायस – पावस शब्द युग्म का उपयुक्त अर्थ युग्म होगा –

  1. खीर- वर्षा ऋतु
  2. वर्षा ऋतु – खीर
  3. कीचड़ – खीर
  4. खीर – ग्रीष्म ऋतु

12.निम्न में से किस जोड़े में विलोम शब्द अशुद्ध है ?

  1. आशी – दुराशीष
  2. आसक्त – अनासक्त
  3. आज्ञा – अनवज्ञा
  4. उधार – नकद

13.इनमे से कौनसा हंस का पर्यवयाची शब्द है –

  1. हस्त
  2. उरग
  3. रक्ततुण्ड
  4. चक्रांग

14.’य’ प्रत्यय युक्त शब्द नही है –

  1. सौंदर्य
  2. भारतीय
  3. औदार्य
  4. आदित्य

15.इनमे से कौनसे शब्द में सही प्रत्यय युक्त शब्द नही है –

  1. समाज + इक = सामाजिक
  2. इतिहास + इक = इतिहासिक
  3. भूगोल + इक =भौगोलिक
  4. लोक + इक = लौकिक

इन्हें भी पढे –

16.निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय नही लगा हुआ है –

  1. जादूगर
  2. बाजीगर
  3. मगर
  4. सौदागर

17.प्रागैतिहासिक में उपसर्ग है –

  1. प्र
  2. प्रा
  3. प्राक्
  4. प्राग्

18.पर्यटन में कौनसा उपसर्ग है –

  1. पर
  2. परा
  3. परि
  4. परी

19.निम्न में से किसमें प्र उपसर्ग नही लगा हुआ है –

  1. प्रेत
  2. प्रार्थी
  3. प्रतीक्षा
  4. प्रयत्न

20.सही वर्तनी वाला शब्द है –

  1. कुमुदनि
  2. कुमुदनी
  3. कुमुदिनी
  4. कुमदुनी

21.इनमे से कौनसा बहुवचन भिन्न है –

  1. गुरुजन
  2. खेतिहर
  3. मंत्रिमंडल
  4. भक्तों

22.किस वाक्य में अकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ

  1. कविता जोर जोर से हँसती है ।
  2. भूपेंद्र दूध पी रहा है।
  3. श्याम पुस्तक पढ़ रहा है।
  4. अध्यापक छात्रों को इतिहास पढा रहे हैं।

23.हिंदी में सघोष वर्णों की संख्या है

  1. 13
  2. 23
  3. 27
  4. 30

24.पार्श्विक वर्ण है –

  1. र्
  2. ड्
  3. ढ्
  4. ल्

25.इनमे से जातिवाचक संज्ञा है –

  1. शैशव
  2. गौरव
  3. वैभव
  4. नौकर

26. मनोहर ने कहा कि मै जयपुर नहीं जाऊँगा मिश्र वाक्य के उपवाक्य का प्रकार है –

  1. संज्ञा उपवाक्य
  2. सर्वनाम उपवाक्य
  3. विशेषण उपवाक्य
  4. क्रिया विशेषण उपवाक्य

27. जब एक ही प्रधान उपवाक्य पर अनेक आश्रित उपवाक्य हो तो कौनसे चिह्न का प्रयोग होता है ?

  1. अल्प विराम
  2. अर्द्ध विराम
  3. अपूर्ण विराम
  4. पूर्ण विराम

28. निम्न मे से कौनसा वाक्य अशुद्ध है ?

  1. वृक्षों पर कौवा बोल रहा है
  2. यह दस रुपये का नोट है ।
  3. तूफानमेल तेजी से आ रहा है ।
  4. बेटी पराये घर का धन होती है ।

29. निम्न मे से कौनसा शब्द अशुद्ध नहीं है ?

  1. बृज
  2. जाग्रति
  3. उज्जवल
  4. तदुपरांत

30. निम्न मे से विकारी शब्द है –

  1. रमेश
  2. प्रतिदिन
  3. और
  4. के कारण

प्रतिदिन टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment