राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पशु परिचर परीक्षा 01 से 03 दिसंबर तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा में एक साथ दो – दो बार नकारात्मक अंकों का प्रावधान किया गया है। इस परीक्षा में दो प्रकार की नकारात्मक अंक किए जायेगे। इस तरह की नकारात्मक अंक होने से परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में हो गए है।
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नकारात्मक अंक पाठ्यक्रम में गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक की कटौती का प्रावधान था। इस बार इसके अलावा पांचों विकल्प को खाली छोड़ने पर भी नकारात्मक अंक का प्रावधान किया गया। पांचों विकल्प में से एक भी विकल्प नहीं भरने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा। परीक्षार्थियों को पाँच विकल्प में से एक विकल्प भरना अनिवार्य है नहीं तो नकारात्मक अंक का सामना करना पड़ेगा।
इस बार दो तरह से होगी नेगेटिव मार्किंग
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर परीक्षा में इस बार दो तरह से नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि दोनों ही प्रावधान सही है। अभ्यर्थी अगर गलत उत्तर देना चाहता है तो A,B,C,D मे से कोई विकल्प भरे। अगर उत्तर नहीं देना चाहते है तो पाँचवाँ विकल्प E भरे। लेकिन एक भी विकल्प नहीं भरने पर एक तिहाई अंक कटेगा और गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक कटेगा।
परीक्षा में 150 प्रश्न 150 अंक के होंगे
पशु परिचर परीक्षा 1 से 3 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में 150 प्रश्न 150 अंक के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक एक अंक का होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की रहेगी। गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जायेगे। परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पारी 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पारी 2.30 बजे 5.30 बजे के बीच होगी। परीक्षा मे 10 प्रतिशत से अधिक विकल्प खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
Negative Marking in Pashu Parichar
CLICK HERE | |
Join Telegram | CLICK HERE |