Pashu Parichar Exam Center 2024 राजस्थान पशु परिचर में परीक्षा केंद्र में होगी बढ़ोतरी, अगले माह में होगी परीक्षा

Pashu Parichar Exam Center 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पशु परिचर भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक, दो और तीन दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारी में आयोजित होगी। इस तरह कुल छह पारियों में परीक्षा में संपन्न की जाएगी।

Pashu Parichar Exam Center 2024
Pashu Parichar Exam Center 2024

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश भर से करीब 17.64 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है अभ्यर्थियों की भारी संख्या को देखते हुए चयन आयोग की ओर से इस बार परीक्षा केंद्र बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जिन जिलों में है पहले किसी भी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र नहीं दिया जाता था पशु परिचर भर्ती परीक्षा में उन जिलों में भी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र अलॉट किए जाएंगे

इस बार 33 जिलों में होगा परीक्षा सेंटर

सीईटी सीनियर सेकंडरी परीक्षा 28 जिलों में आयोजित की गई थी। इस बार इनमें पांच जिला सेंटर और बढ़ाने की कवायद चल रही है। बोर्ड चाहता है कि 33 जिलों में केंद्र बनाए जाएं। इसके लिए 28 जिलों के अलावा नए जिलों में जालौर, जैसलमेर, डीग, झुंझुनू और चूरू में सीमित संख्या में केंद्र बनाने की तैयारी शुरू की है। इनमें बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्र दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को आवंटित किए जा सकते हैं।

पाठ्यक्रम (syllabus)

प्रश्नों की संख्या 150                  (भारांक 100 प्रतिशत)                  पूर्णांकः 15

राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, पशुपालन का सामान्य ज्ञान, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

  भूगोल  

राजस्थानः– स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक Signatureliाकृतिक वनस्पतियां व वन सरंक्षण, जलवायु, जल संसाधन, क्षेत्र व झीलें. प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ,जनसंख्या- आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता , परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि।

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति

 ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस् कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियाँ, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से हस्तियाँ इत्यादि।

 सामान्य विज्ञान

1. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन

2. धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक

3. प्रकाश का परावर्तन एवं नियम

4.आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली

5. मानव शरीर संरचना, अंग तंत्र

6. प्रमुख मानय रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

 प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं

1. खेल. राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि।

2. राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे

3. प्रसिद्ध व्यक्तित्व

4. राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीतियाँ इत्यादि

गणित

महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तय, औसत, लाभ-हानि, प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज अनुपात समानुपात इत्यादि।

पशुपालन

1. जन्तुओ में जनन, पाचन, श्वसन, प्रमुख रोग, विशेषताऐं एवं आवास, संरक्षण इत्यादि।

2. पशु उत्पादकों का पोषक मान, पशु-कृषि, कुककुट पालन इत्यादि।

3. आधुनिक विश्व में चरवाहे इत्यादि।

4. वन्य प्राणी, उनका जीवन तथा वन्य जीव संसाधन इत्यादि।

Pashu Parichar Exam Center 2024

Exam Organization Rajasthan Staff Selection Board
Name Of Exam – Animal Attendant
No. Of Post – 5934
Pashu Parichar Exam Date – 01, 02 & 03 Dec 2024
No. Of Marks – 150
No. Of Questions – 150

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment