Rajasthan Animal Attendant Syllabus and Exam Scheme : राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य के पशुपालन विभाग में निकाली गई भर्ती के लिए पशु परिचारक का नया पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना जारी कर दिया है।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर की भर्ती कुल 5934 रिक्त पदों पर आयोजित कराई जा रही है। पशु परिचर एग्जाम के लिए लगभग 25 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। Animal Attendant Exam का आयोजन 15, 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 तक चार दिन किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
सबसे पहले आपका पशु परिचर पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझना अनिवार्य है। इसमे सहायता के लिए आप एनिमल अटेंडेंट प्रीवियस ईयर पेपर भी हल कर सकते हैं जिससे आपको महत्वपूर्ण विषय और टॉपिक जल्दी समझ आयेंगे। पशु परिचर के लिए एक पेपर होगा जिसमें दो भागों में सवाल पूछे जाएंगे। पहला भाग सामान्य ज्ञान 70% अंकों का और दूसरा भाग पशुओ से सम्बन्धित विषय 30% अंकों का होगा।
Rajasthan Animal Attendant Exam Scheme
Exam Organization Rajasthan Staff Selection Board
Name Of Exam – Animal Attendant
No. Of Post – 5934
Pashu Parichar Exam Date – 15, 16, 17 & 18 Dec 2024
No. Of Marks – 150
No. Of Questions – 150
इन्हें भी पढ़ें – समान पात्रता परीक्षा CET ( स्नातक स्तर ) हेतु परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम
राजस्थान पशु परिचर परीक्षा ऑफलाइन मोड मे एक ही परीक्षा का आयोजन होगा । बोर्ड द्वारा परीक्षा के पेपर मे कुल 150 प्रश्न 150 नंबरों के पूछे जाएंगे । पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है । पेपर मे 2 पार्ट होंगे जिसमे पहले पार्ट मे राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न व दूसरे पार्ट मे पशुओ से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे।
बोर्ड द्वारा पेपर मे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के पूछे जाएंगे । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है । पेपर मे नेगेटिव मार्किंग भी दी गई है । गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा । वही परीक्षा मे न्यूनत्तम पास मार्किंग भी शामिल है पेपर मे न्यूनत्तम 40 प्रतिशत यानि 60 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
Rajasthan Animal Attendant Syllabus
Part – A 105 अंक (वेटेज 70%)
राजस्थान एनिमल अटेंडेंट सिलेबस 2024 के भाग ए में सेकेंडरी स्तर के सामान्य ज्ञान पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैं।
- 1 दैनिक विज्ञान
- 2 करंट अफेयर्स
- 3 गणित
- 4 सामाजिक अध्ययन
- 5 भूगोल
- 6 इतिहास
- 7 राजस्थान की कला
- 8 राजस्थान की संस्कृति
Part – B 45 अंक (वेटेज 30%)
राजस्थान पशु परिचारक पाठ्यक्रम के अनुसार दूसरे भाग में पशुपालन से संबंधित निम्नलिखित बिंदुओं पर सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें निम्नलिखित टॉपिक शामिल हैं।
- राज्य में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें
- कृत्रिम गर्भाधान
- बधियाकरण
- क्रॉस ब्रीडिंग
- दूध का दोहन
- पशुओं में स्तनपान अवधि
- स्वच्छ दूध उत्पादन
- पशु और मुर्गी प्रबंधन
- जैविक अपशिष्टों का निपटान
- संतुलित पशु चारा
- चारा और फसलें
- चारा/चारागाह विकास
- स्वस्थ और बीमार पशुओं की पहचान
- पशुओं में आंतरिक और बाहरी कारक
- परजीवी रोग
- पशुओं में टीकाकरण
- पशुधन प्रसार
- भेड़ और बकरियों का स्वास्थ्य कैलेंडर
- देश और राज्य में ऊन
- मांस
- दूध और अंडे का उत्पादन और स्थान
- प्रति व्यक्ति दूध, मांस, अंडे की उपलब्धता
- प्रति पशु दूध की मात्रा
- मवेशियों की उत्पादकता
- ऊन काटना
- बोझ ढोने वाले पशु
- वर्मीकम्पोस्ट
- पशुओं की खाल और हड्डियों का उपयोग
- पशुओं की उम्र का निर्धारण
- पॉलिथीन से पशुओं/पर्यावरण को नुकसान
- पशु बीमा
- पशु खरीदते समय बरती जाने वाली सावधानियां
- पशु मेले
- पशु गणना
- गौशाला प्रबंधन
- स्वच्छता का महत्व
- पशुओं के गोबर और मूत्र का उचित निपटान
- पशुधन उत्पादों का विपणन
- डेयरी विकास गतिविधियाँ
- पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनाएं
नोट – यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे चैनल से जुड़ सकते है ।
Download Syllabus PDF | CLICK HERE |
Join Telegram | CLICK HERE |