Rajasthan By Election Result 2024 राजस्थान उपचुनाव की सभी सात सीटों का परिणाम

Rajasthan By Election Result 2024 : राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। अब ईवीएम से मतगणना की जा रही है। अब तक के रुझानों में सात में से 2 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली है। दो सीटों पर बीएपी और 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। खींवसर पर कनिका बेनीवाल ने बढ़त हासिल की है। प्रदेश की झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर मतदान हुआ था। इन सीटों के नतीजे कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि किस उम्मीदवार के सिर पर विधायक का ताज सजेगा। सबसे ज्यादा दिलचस्पी झुंझुनूं, दौसा, खींवसर और देवली उनियारा सीटों के नतीजों पर है। यहां से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ उनके करीबी दिग्गज नेताओं के लिए भी यह चुनाव साख का सवाल बना हुआ है।

इन सीटों पर हुए है उपचुनाव

राजस्थान में 13 नवंबर को झुंझुनूं , खीवसर , चौरासी ,देवली उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा पर उपचुनाव हुए। उनका नतीजा 23 नवंबर को आया।

Rajasthan By Election Result 2024

झुंझुनूं से भाजपा के राजेन्द्र बाबू विजय

रामगढ़ से भाजपा के सुखवन्त सिंह ने जीत हासिल की ।

खीवसर से भाजपा के रेवतराम डांगा विजय

देवली उनियारा से भाजपा के राजेन्द्र गुर्जर विजय

सलूंबर से भाजपा के शांता मीणा विजय

चौरासी से बाप के अनिल कटारा विजय

दौसा से कांग्रेस के दीनदयाल विजय

इस प्रकार भाजपा ने 5 सीटों पर विजय हासिल की जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जो दौसा से। चौरासी सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी ( BAP) से अनिल कटारा ने जीत हासिल की।

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment