Rajasthan CET Dress Code in Exam : सीईटी परीक्षा में ड्रेस कोड, पूरी बाजू के शर्ट पहनकर जा सकते है परीक्षा देने

Rajasthan CET Dress Code in Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीईटी सीनियर स्तर की परीक्षा 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है । तीन दिन व छः चरणों में चलने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व जाना होगा। इन दो घंटे में परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के लिए निर्धारित किए गए है। परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व गेट को बंद कर दिया जायेगा।

Rajasthan CET Dress Code in Exam
Rajasthan CET Dress Code in Exam

सीईटी सीनियर स्तर परीक्षा में परीक्षार्थी इस बार पूरी बाजू का कमीज पहनकर आ सकते है।साथ ही इस बार राजस्थान पथ परिवहन निगम की सभी बसों में पांच दिन तक फ्री में यात्रा कर सकेंगे। ये यात्रा परीक्षा से दो दिन पूर्व व परीक्षा से दो दिन पश्चात के लिए मान्य होगा। निश्शुल्क यात्रा करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति बस परिचालक को देनी होगी।

परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण निर्देश

सीईटी सीनियर स्तर परीक्षा देने जाने से पूर्व ये ध्यान रखने योग्य बातों का देखकर जाए। परीक्षा केंद्र पर शांति बनाए रखे और धैर्य पूर्वक प्रश्न को सॉल्व करे –

परीक्षा में प्रवेश पत्र के अलावा

परीक्षा में प्रवेश पत्र के अलावा उपस्थिति पत्र पर चिपकाने के लिए अपना रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो साथ लेकर जाए। साथ ही ओएमआर शीट भरने के लिए नीला बॉल पेन लेकर जाए। इनके अलावा अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाए जिसमे जन्म तिथि अंकित हो।

परीक्षा से दो घंटे पूर्व जाना होगा

परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए । इन दो घंटों के दौरान परीक्षा केंद्र पर आपकी तलाशी ली जाएगी। देरी से आने पर समस्त प्रकार की जिम्मेदारी परीक्षार्थी स्वयं की होगी। परीक्षा के प्रारंभ होने के निर्धारित समय के 1 घंटे पूर्व ही प्रवेश दिया जाएगा । इसके बाद परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा।

क्या पहनकर जाना होगा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है की अब परीक्षार्थी पूरी बाजू का शर्ट या टीशर्ट पहनकर परीक्षा देने आ सकते है। लेकिन इस शर्ट पर बटन सादा लगा हुआ होना चाहिए। साथ ही हवाई चप्पल पहनकर आना होगा।
महिला परीक्षार्थियों के लिए सलवार सूट या साड़ी , आधी या पूरी बाजू का कुर्ता , हवाई चप्पल और बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर आना होगा। लाख या कांच की चूड़ियां के अलावा किसी भी तरह के आभूषण स्वीकार नहीं किए जायेगे।

ओएमआर शीट में पांच विकल्प

सीईटी सीनियर स्तर में भी चार की जगह पांच विकल्प होंगे। इन पांच विकल्पों को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जो परीक्षार्थी 10 प्रतिशत से अधिक विकल्प नहीं भरता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

पांच दिन रोडवेज में होगा फ्री सफर

इस बार सम्पूर्ण राजस्थान में पांच दिन तक परीक्षार्थी फ्री में यात्रा का आनंद ले सकेंगे। परीक्षा से दो दिन पूर्व व परीक्षा से दो दिन पश्चात परीक्षार्थी राजस्थान पथ परिवहन निगम की सभी बसों में यात्रा कर सकेंगे।

सीईटी के माध्यम से ये होगी भर्तियां

सीईटी सीनियर स्तर परीक्षा के माध्यम से निम्न भर्तियाँ आयोजित की जाएगी । इसलिए इस परीक्षा के प्रश्न पत्र को ध्यायपूर्वक पढ़कर हल करे – वनपाल, राजस्थान छात्रावास अधीक्षक , लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक, कांस्टेबल

Rajasthan CET Dress Code in Exam

यदि आप सीईटी परीक्षा देने जा रहे हो तो ऊपर दिए गए निर्देशन का ध्यान पूर्वक पढ़कर जाना। एक गलती आपके केरियर पर भारी पड़ सकती है।

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a comment