Rajasthan Pashu Parichar Answer Key 2 Dec. 2nd Shift : राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित हो रही है। पहली पारी सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा राजस्थान के 33 जिलों में बनाए गए केंद्रों पर हो रही है, जिसमें लगभग 17.64 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।
इस भर्ती के लिए कुल 5934 पद निर्धारित किए गए हैं, जिनमें नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए 5281 और टीएसपी क्षेत्र के लिए 653 पद शामिल हैं। इस बार एक पद के लिए 297 अभ्यर्थी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
Rajasthan Pashu Parichar Question Answer
1.”सात वार नौ त्यौहार” यह कहावत भारत के किस राज्य से संबंधित है?
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) बिहार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
2.राजस्थान में महिलाओं द्वारा दांतों के बीच सोने की कील लगाने को कहा जाता है:
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) बारी
(B) बोरला
(C) दामना
(D) चूंप
(E) अनुत्तरित प्रश्न
3.राजस्थान में देवी सांझी किस का अवतार है?
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) सीता
(B) पार्वती
(C) लक्ष्मी
(D) ऊषा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
4.2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान राज्य में सबसे अधिक लिंगानुपात किस जिले में है? निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) जयपुर
(B) डूंगरपुर
(C) जैसलमेर
(D) धौलपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
5.2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से राजस्थान के किस ज़िले की साक्षरता दर सबसे अधिक रही?
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) टोंक
(B) चुरू
(C) कोटा
(D) दौसा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
6.क्रमशः 28 और 40 औसत अंक वाले छात्रों की दो कक्षाओं को संयोजित करने पर, (प्रप्ति कुल औसत अंक 30 है। यदि दूसरी कक्षा में 35 छात्र हैं, तो पहली कक्षा में छात्रों की संख्या क्या है?
(A) 150
(B) 130
(C) 175
(D) 70
(E) अनुत्तरित प्रश्न
7.A ने भूमि के एक भाग को 20% लाभ पर B को बेचा और B ने 10% के लाभ के साथ C को बेचा। यदि C भूमि के उस भाग के लिए ₹ 2,64,000 चुकाता है, तो A ने उसे कितने में खरीदा था?
(A) ₹1,70,000
(B) 2,50,000
(C) ₹2,20,000
(D) ₹2,00,000
(E) अनुत्तरित प्रश्न
8.वह ग्रंथि जो इंसुलिन का स्रवण करती है इंसुलिन के लगातार कम स्रवण से है और हो जाता है।
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) पिट्यूटरी (पीयूष), मधुमेह
(B) अग्न्याशय, मधुमेह
(C) थायराइड, गाउंट (गठिया)
(D) अग्न्याशय, गडद (गठिया)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
9.AIDS (एड्स) के द्वारा नहीं फैलता है।
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) संक्रमित माता से भ्रूण
(B) रोगी व्यक्ति से हाथ मिलाना
(C) संक्रमित रक्त का आधान ४
(D) संक्रमित सुई का प्रयोग
(E) अनुत्तरित प्रश्न
10.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए।
सूची-1 (अपशिष्ट का प्रकार) सूची-II (अपशिष्ट का स्रोत
a. पेन ड्राइव I. अस्पताल अपशिष्ट
b. प्रयोग की गई सिरिंज (सुई) II ई-अपशिष्टा
c. आसानी से अपघटित न होने वाला अपशिष्ट III. रसोईघर का अपशिष्ट
d.सब्जियों के छिलके IV. प्लास्टिक की सामग्री
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) a-IV, b-III, c-II, d- 1
(B) a-II, b-1, c – IV, d – III
(C) a1,b-II, c – III, d – IV
(D) a-I, b-IV, c – III, d – II
(E)अनुत्तरित प्रश्न
11.निम्नलिखित में से पलाश वन राजस्थान के किस क्षेत्र में नहीं पाये जाते हैं?
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) जैसलमेर
(D) अलवर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
12.वर्तमान राजस्थान के एकीकरण के समय, पहले चरण में, बनने वाला प्रथम समूह कौन-सा था? निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) राजस्थान यूनियन
(B) यूनाइटेड राजस्थान
(C) मत्स्य संघ
(D) ग्रेटर राजस्थान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
13. परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले प्रथम राजस्थानी कौन थे?
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) शैतानसिंह
(B) पीरू सिंह
(C) सुरेन्द्र सिंह
(D) वेद प्रकाश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
14.सामान्य मानव नेत्र में प्रकाश केंद्रित होता है-
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) रेटिना/दृष्टिपटल
(B) आइरिस/परितारिका
(C) लेंस
(D) पुतली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
15.निम्नलिखित में से उस विकल्प को चुनिए जिससे नियमित परावर्तन होता है:
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) काग़ज का टुकड़ा
(B) पॉलिश की हुई लकड़ी की चिकनी मेज़
(C) कार्डबोर्ड की सतह
(D) चॉक पाउडर
(E) अनुत्तरित प्रश्
16.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा प्रकाश के संदर्भ में गलत है?
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) एक-दूसरे की ओर आनत दो दर्पण एक ही प्रतिबिंब बनाते हैं।
(B) प्रकाश का विभक्त होना प्रकीर्णन कहलाता है।
(C) आपतित किरण, परावर्तित किरण और परावर्ती सतह के आपतन बिंदु पर खींचा गया अभिलम्ब (नॉर्मल) एक ही तल में स्थित होते हैं।
(D) नियमित परावर्तन चमकदार और चिकनी सतह से होता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
17.परावर्तन के नियमों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
(A) आपतन कोण सदैव परावर्तन कोण से छोटा होता है।
(B) आपतन कोण सदैव परावर्तन कोण के बराबर होता है।
(C) आपतन कोण सदैव शून्य होता है।
(D) आपतन् कोण सदैव परावर्तन कोण से बड़ा होता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
18.एक व्यक्ति अपनी आय का 10% बचत करता है। दो वर्ष बाद उसकी आय 20% अधिक हो गई लेकिन वह पहले जितनी ही राशि बचा पाता है, तो बढ़ गया है? अब उसका खर्च कितने प्रतिशत तक 10% तरात तक 25%-
(A) 24%
(B) 25%
(C) 23.5%
(D) 22%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
19.एक बॉक्स में टॉफी की तीन कतारें हैं। पहली कतार में दूसरी से 60% अधिक टॉफी हैं और तीसरी कतार में दूसरी से 40% कम टॉफी हैं। यदि टॉफीयों की कुल संख्या 96 है, तो तीसरी कतार में टॉफी की संख्या हैं-
(A) 16
(B) 12
(C) 15
(D) 18
(E) अनुत्तरित प्रश्न
20.b का a% और a का b% का अंतर प्रतिशत में है:
(A)(ab)%
(C) ()%
(D) 1%
(E) अनुत्तरित प्रश्न Continou………..…
Rajasthan Pashu Parichar Answer Key 2 Dec 2nd Shift
2 दिसंबर द्वितीय पारी का क्वेश्चन पेपर और आंसर की यहां देखें
नोट – अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे चैनल से जुड़ सकते है –
CLICK HERE | |
Join Telegram | CLICK HERE |