Rajasthan Pre DELED Counselling and College list : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर राजस्थान बीएसटीसी (प्री डीएलएड) कॉलेज लिस्ट व काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज लिस्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है।
प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 का आयोजन दिनांक 30 जून 2024 को किया गया था। जिसका परिणाम 17 जुलाई 2024 को घोषित किया जा चुका है। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है । परिणाम घोषणा उपरांत परीक्षार्थी की काउंसलिंग पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई । विस्तृत जानकारी के लिए प्री डी. एल.एड. वेबसाईट https://predeledraj2024.in का नियमित अवलोकन एवं जारी कैलेंडर या गाईडलाइन के अनुसार कार्यवाही निर्धारित समय पर पूर्ण करे।
Rajasthan Pre DELED Counselling
क्र. सं. | विवरण | दिनांक |
1. | काउंसलिंग पंजीयन एवं शुल्क 3000 रुपये ( ई – मित्र / नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / यूपीआई द्वारा ) भुगतान तिथि तक जमा करवा कर शिक्षा संस्थानों में online सूची के अनुसार विकल्प भरने की तिथि | 20 जुलाई से 30 जुलाई तक |
2. | प्रथम चरण अलॉटमेंट सूची | 04 अगस्त रविवार |
3. | प्रथम चरण अलॉटमेंट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क (1355/-) का online ( ई – मित्र / नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / यूपीआई द्वारा ) भुगतान | 04 अगस्त से 11 अगस्त तक |
4. | अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान रिपोर्टिंग करना | 05 अगस्त से 12 अगस्त तक |
5. | शिक्षा संस्थानों द्वारा प्रवेक्षार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना | 05 अगस्त से 12 अगस्त तक |
6. | संस्था द्वारा प्रमाणीकरण उपरांत अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगिन से प्रोविजन प्रवेश स्लिप प्राप्त करना | 05 अगस्त से 13 अगस्त तक |
7. | अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन करने की तिथि | 14 अगस्त से 16 अगस्त तक |
8. | अपवर्ड मूवमेंट उपरांत परिणाम की घोषणा | 19 अगस्त सोमवार |
9. | अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग | 20 अगस्त से 22 अगस्त तक |
10. | संस्था द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर छात्राध्यापक के प्रवेश क अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित करना | 20 अगस्त से 23 अगस्त तक |
इन्हें भी पढे – बीएसटीसी 2024 का परीक्षा परिणाम
Rajasthan Pre DELED (BSTC) College list
राजस्थान बीएसटीसी (प्री डीएलएड) के लिए कॉलेजों की सूची जारी कर दी गई है। इसके लिए प्रत्येक जिले में कितने कॉलेज हैं। इसकी पूरी सूची जारी कर दी गई है। जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है। राजस्थान बीएसटीसी जिलेवार कॉलेज लिस्ट की पीडीएफ नीचे उपलब्ध करवा दी गई है.वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा बीएसटीसी 2024 के लिए सभी कॉलेजों की लिस्ट जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी कॉलेज के लिए काउंसलिंग करवाते समय अपने नजदीकी क्षेत्र की कॉलेज का चयन करें। अगर आपको अपने नजदीकी क्षेत्र में और मनपसंद कॉलेज ना मिले तो आप अपवर्ड मूवमेंट के जरिए दूसरी कॉलेज प्राप्त कर सकते हैं
Pre DELED College list Download
सबसे पहले आपको Pre DELED की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर “Pre D.El.Ed. COLLEGE LIST” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इससे Pre DELED की सभी कॉलेजों की जिलेंवार सूची आपके सामने खुल जाएगी।
अब आप सुविधानुसार इसे डाउनलोड कर ले सकते है।
राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करें – Link-1 | Link-2 |
राजस्थान प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 काउंसलिंग पंजीयन कब जारी हुआ ?
राजस्थान प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 काउंसलिंग पंजीयन 19 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाईट पर जारी किया गया ।
राजस्थान प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 काउंसलिंग पंजीयन कब से प्रारंभ किया गया ?
राजस्थान प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 काउंसलिंग पंजीयन 20 जुलाई से प्रारंभ किया गया ।