Rajasthan Upcoming Vacancy 2025 : आगामी वर्ष में 90 हजार पदों पर विस्तृत विज्ञापन रोजगार उत्सव पर

Rajasthan Upcoming Vacancy 2025 : भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष मे राजस्थान में बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबर लेकर सरकार आ रही है। सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर 14863 पदों पर नियुक्तियाँ एवं 89838 पदों पर नया विज्ञापन जारी किया जाएगा। जिसमे वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी शिक्षक संस्कृत विभाग, सफाई कर्मचारी , पुस्तकालय ,आईजना विभाग , आयुर्वेद विभाग , चिकित्सा शिक्षा विभाग, कृषि विभाग आदि में कुल 1500 पदों पर नियुक्तियाँ दी जाएगी। आने वाली भर्तियाँ एवं नियुक्तियों दोनों मिलाकर कुल 104701 पदों पर प्रक्रियाधीन है।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2025
Rajasthan Upcoming Vacancy 2025

आज जारी कार्मिक विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबीत रोजगार उत्सव एवं भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में इन भर्तियों पर हरि झंडी मिल सकती है। इन भर्तियों से प्रदेश में हजारों बेरोजगारों को रोजकार का अवसर प्राप्त होगा। आगामी वर्ष में भी इस तरह की भर्तियों की आने की आश लगाए हुए है प्रदेश ए बेरोजगार युवा। अतः आने वाली वर्ष में भी विभिन्न विभागों में भर्तियाँ आने वाली है।

इन पदों पर देनी है नियुक्तियाँ

राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर निम्न पदों पर नियुक्तियाँ प्रक्रियाधीन है जिसमे लागभग 15000 पदों पर नियुक्तियाँ होगी।

नर्सिंग ऑफिसर – चिकित्सा वं स्वास्थ्य विभाग में – 8750 पदों

GNM – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में – 2300 पदों

हॉस्पिटल केयर टेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में – 35 पदों

कनिष्ठ कम्पाउडर – आयुर्वेदिक विभाग 921 पद

संगणक – चिकित्सा शिक्षा विभाग – 500 पद

कृषि विभाग में – 888 पद

संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक – 293 पद

शिक्षा विभाग मे तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम व द्वितीय पद – 943 पद

नगरीय विकास विभाग में – 250 पद

आगामी इन विभागों मे आने वाली है भर्तियाँ

आगामी इन 15 विभागों मे कुल 90 हजार पदों पर भर्ती आने वाली हाई। जिसमे सर्वाधिक पद चतुर्थ श्रेणी के 52453 पद स्वीकृत है। चतुर्थ श्रेणी की संभावित परीक्षा तिथि 18 से 21 सितंबर 2025 को प्रस्तावित है। इसके अलावा गृह विभाग मे 7000 पदों पर भर्ती आणि वाली है जिसमें पुलिस कॉस्टेबल, प्रहरी ववरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर विस्तृत विज्ञापन गृह विभाग द्वारा जारी किया जाएगा।

संस्कृत शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी के 3003 पदों शिक्षाक के अलावा पुस्तकालय अध्यक्ष व प्रयोगशाला सहायक पर विज्ञापन जारी होगा।

सामान्य शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों पर विज्ञापन जारी होगा।

इस प्रकार कुल 15 विभागों मे 89838 पदों पर विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2025

भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर 15 विभागों मे लगभग 90 हजार पदों पर विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा। साथ ही 8 विभागों पर नियुक्तियाँ दी जाएगी। कार्मिक विभाग द्वारा जारी नोटिस के आधार पर ये कार्य 12 दिसंबर को भाजपा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में होगी।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी नोटिस को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे –

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment