REET Exam Conducted by RBSE : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ये होंगे अध्यक्ष, उसके बाद रीट परीक्षा का होगा आयोजन

REET Exam Conducted by RBSE : राजस्थान में बहु चर्चित रीट (REET) परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में नए अध्यक्ष का इंतजार है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी अजमेर आगमन के समय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नए अध्यक्ष के बारे मे जिक्र किया और उन्होंने बताया कि जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया जाएगा।

बोर्ड अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक से पूर्व राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरईईटी ) करवाई जाएगी। रीट परीक्षा पुराने पैटर्न पर आयोजित होगी। हालाकी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन या सूचना नहीं दी है कि आरईईटी का पाठ्यक्रम पुराना वाला रहेगा या नया पाठ्यक्रम जारी किया जाएगा।

REET Exam Conducted by RBSE

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी द्वारा अजमेर में रीट परीक्षा के बारे में बताया की इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा ही करवाया जाएगा। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि आगामी तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा से पूर्व रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रीट परीक्षा के बाद तृतीय श्रेणी परीक्षा होगी। रीट परीक्षा प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 तक एवं द्वितीय स्तर में कक्षा 6 से 8 तक के लिए आयोजित की जाती है । रीट परीक्षा में लगभग 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होते है । राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल होते है।

Reet Exam Pattern

स्तर प्रथम व द्वितीय के लिए अलग अलग परीक्षा पैटर्न रहेगा । इसमें कितने प्रश्न , कितना समय , क्या पैटर्न रहेगा , इन सब की जानकारी नीचे बताई गई ।

स्तर प्रथम –

  • राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल वन ऑफलाइन आयोजित होगी
  • समय सीमा – 2 घंटा 30 मिनट रहेगा
  • इस परीक्षा मे कुल प्रश्न 150 होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न एक – एक का रहेगा  
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे
  • प्रश्न पत्र के कुल प्रश्नों का योग – 150
  • प्रश्न पत्र मे निम्न विषय शामिल होंगे –
    1. Child Development and Pedagogy
    2. Language I
    3. Language II
    4. Mathematics
    5. Environmental Studies

स्तर द्वितीय ( सामाजिक विज्ञान एवं गणित विज्ञान के लिए )

  • राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल वन ऑफलाइन आयोजित होगी
  • समय सीमा – 2 घंटा 30 मिनट रहेगा
  • इस परीक्षा मे कुल प्रश्न 150 होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न एक – एक का रहेगा  
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे
  • प्रश्न पत्र के कुल प्रश्नों का योग – 150
  • प्रश्न पत्र मे निम्न विषय शामिल होंगे –
    1. Child Development and Pedagogy
    2. Language I
    3. Language II
    4. Science & Mathematics / Social Science

Reet Exam Date 2024

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET ) का विस्तृत विज्ञापन सितंबर माह में आने की प्रबल संभावना है । विज्ञापन आने के बाद एक महीने तक फॉर्म भरने का समय दिया जाएगा । फॉर्म भरने के बाद कम से कम तीन माह के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं है । लेकिन संभावना बताई जा रही है कि जल्द ही REET परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

REET ELIGIBILITY 2024

स्तर 1 या 2 पद के लिए शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए, कुछ पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, इसके बारे में विवरण नीचे दिया जा रहा है।
शैक्षणिक योग्यता:
पेपर I: एक उम्मीदवार को इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और उसने दो वर्षीय डीएलएड या चार वर्षीय बीएलएड किया होगा।
पेपर II: व्यक्ति को स्नातक की डिग्री, अतिरिक्त दो वर्षीय बीएड, दो वर्षीय डीएलएड, चार वर्षीय बीएलएड या चार वर्षीय बीए/बीएससी.बीएड (आईटीईपी) करना चाहिए।
आयु सीमा: लेवल 1 या 2 के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

इन्हें भी देखे –

अगर आप राजस्थान सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो हमारे ग्रुप मे जुड़ सकते है –

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment