Reet Main Exam 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह में संभव हो सकती है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से पूर्व रीट ( REET ) परीक्षा करवाई जाएगी। रीट परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन 11 दिसंबर को जारी किया गया। आरईईटी परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 27 फरवरी (REET EXAM) में को प्रस्तावित है जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल प्रथम के लिए कक्षा 1 से 5 तक एवं लेवल द्वितीय के लिए कक्षा 6 से 8 तक अलग – अलग परीक्षा करवाई जाएगी। इसमे कुल 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे। इस भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंक एक तिहाई होंगे।
REET Main Exam Pattern
Total Marks | 300 |
Total Number of Questions | 150 |
Marking Scheme | 2 marks each correct answer |
Negative Marking | 1/3 marks will be deducted for each incorrect answer |
Duration of Exam | 2 hours and 30 minutes |
Official Website | rssb.rajasthan.gov.in |
रीट परीक्षा का परिणाम अप्रैल मे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को रीट परीक्षा प्रस्तावित है। यदि बोर्ड द्वारा समय पर आरईईटी परीक्षा का आयोजन कर लिया जाता है तो अप्रैल माह मे रीट परीक्षा का परिणाम बोर्ड द्वारा जारी किया जा सकता है। रीट परीक्षा [अरीनां के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक ( रीट मुख्य परीक्षा ) का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रीट मुख्य परीक्षा 20 हजार पदों पर आयोजित की जाएगी , ये पद दोनों स्तर के लिए होंगे। इस परीक्षा में भी पाँच विकल्प के साथ नकारात्मक अंक का प्रावधान बोर्ड द्वारा किया गया है।
Also Read – Reet previous year recent question papers
Reet Exam Level 1 Marks Distribution
Topic | Marks |
1. Geographical, Historical, and Cultural Knowledge of Rajasthan | 90 |
2. General Knowledge of Rajasthan, Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009, Current Affairs | 90 |
3. School Subjects a: Hindi 10 Marks b: English 10 Marks c: Mathematics 10 Marks d: General Science 10 Marks e: Social Studies 10 Marks | 50 |
4. Education Methodology a: Hindi 8 Marks b: English 8 Marks c: Mathematics 8 Marks d: General Science 8 Marks e: Social Studies 8 Marks | 40 |
5. Educational Psychology | 20 |
6. Information Technology | 10 |
Total | 300 |
Reet Exam Level 2 Marks Distribution
Topic | Marks |
1.Geographical, Historical, and Cultural Knowledge of Rajasthan | 70 |
2. General Knowledge of Rajasthan, Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009, Current Affairs | 60 |
3. Knowledge of Concerned School Subjects | 120 |
4. Pedagogical Methodology | 20 |
5. Educational Psychology | 20 |
6. Information Technology | 10 |
Total | 300 |
Reet Main Exam 2025
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बार इस परीक्षा में पाँच विकल्पों के साथ पहली बार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 10 प्रतिशत से अधिक विकल्प खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थी की OMR SHEET को चेक नहीं की जाएगी। रीट मुख्य परीक्षा 20 हजार पदों पर अक्टूबर माह मे आयोजित हो सकती है। अभी तक बोर्ड द्वारा इस भर्ती के बारे में कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। विशेषज्ञ के अनुसार रीट परीक्षा परिणाम के बाद रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार रीट मुख्य परीक्षा के लिए अच्छे पदों पर विज्ञापन जारी किया जा सकता है।
Join Whatsapp | CLICK HERE |
Join Telegram | CLICK HERE |
Leave 1