REET main exam for 30 thousand posts : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आरईईटी का विस्तृत विज्ञापन इसी महीने में जारी करने जा रहे है। रीट परीक्षा के पश्चात प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक के लगभग 30,000 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के तहत, रीट (REET) परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। रीट परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा ( तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा ) का आयोजन किया जाएगा।
जो अभ्यर्थी रीट परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, वे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। इस प्रक्रिया के तहत लेवल प्रथम और लेवल सेकंड के लिए अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
रीट परीक्षा का आयोजन जनवरी में
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी के द्वितीय या तृतीय सप्ताह मे किया जाएगा। इस परीक्षा स्तर प्रथम में कक्षा 1 से 5 तक एवं स्तर द्वितीय में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए योग्य माना जाएगा। इन दोनों स्तर के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता रखी हुई है।
इन्हे भी पढे –
रीट लेवल 1 और लेवल 2 के लिए पात्रता
रीट लेवल 1 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए, साथ ही प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का बीटीसी या डीएलएड कोर्स होना आवश्यक है। इस स्तर पर चयनित शिक्षक कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे।
वहीं, रीट लेवल सेकंड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ स्नातक और संबंधित विषय में बीएड होना चाहिए। इस स्तर पर चयनित शिक्षक कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे।
बीएड और बीएसटीसी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी भी रीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं।
रीट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन
रीट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन नवंबर माह के द्वितीय सप्ताह में जारी होने की संभावना है। नवंबर माह की 13 तारीख के बाद कभी भी जारी हो सकता है। नोटिफिकेशन जारी होते ही, अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात एक माह तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों के पद
पद | रिक्त पद |
प्रधानाचार्य | 7489 |
स्कूल व्याख्याता | 17556 |
वरिष्ठ अध्यापक | 33840 |
तृतीय श्रेणी स्तर प्रथम | 18936 |
तृतीय श्रेणी स्तर द्वितीय | 18170 |
REET main exam for 30 thousand posts
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा आयोजन होने के पश्चात रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। तृतीय श्रेणी शिक्षक के 37106 पद वर्तमान में रिक्त चल रहे है। जिसमे लेवल प्रथम में 18936 एवं लेवल द्वितीय में 18170 पद रिक्त है। अतः आगामी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 30 हजार से अधिक पदों पर आने की संभावना है।
CLICK HERE | |
Join Telegram | CLICK HERE |