Reet Main Exam Revise Result : रीट मुख्य परीक्षा लेवल द्वितीय का संशोधित परिणाम चयन बोर्ड द्वारा जारी

Reet Main Exam Revise Result : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा लेवल द्वितीय का परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया गया। बोर्ड ने उर्दू , पंजाबी व विज्ञान व गणित विषय का परिणाम जारी किया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल द्वितीय का परिणाम जारी किया जा रहा है। इस भर्ती में सर्वाधिक पद अंग्रेजी विषय के थे। इस परीक्षा के 150 प्रश्न 300 अंक के थे। अलग अलग विषयों के प्रश्न पत्र अलग अलग तिथि को आयोजित किए गए।

Reet Main Exam Revise Result
Reet Main Exam Revise Result

बोर्ड द्वारा लेवल द्वितीय के सभी विषयों का संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा। जिससे कई शिक्षक प्रभावित होंगे। इसमे दोगुने अभ्यर्थियों में से कई अभ्यर्थी सफल होंगे। उसको अंतिम रूप से चयन करके नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 के बीच आयोजन किया गया। रीट मुख्य परीक्षा का प्रारम्भिक परिणाम दो गुणों में 26 मई 2023 को जारी किया गया।

Reet Main Exam Overview

OrganizationRajasthan Staff Selection Board
Name Of Post3rd Grade Teacher
Application Start21 December
Application Last Date19 January
Post 48000
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

विषयवार पदों का विवरण

राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक स्वीकार किए गए।

रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 के बीच किया गया था।

रीट मुख्य परीक्षा की उत्तरकुंजी 18 मार्च 2023 को जारी की गई थी।

रीट मुख्य परीक्षा का प्रारंभिक परिणाम 26 मई 2023 को जारी किया गया जिसमे दोगुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया।

चयन बोर्ड द्वारा दोगुने अभ्यर्थियों मे से अंतिम परिणाम जारी करने के बाद राज्य के प्रत्येक जिले स्तर पर नियुक्तियाँ दी गई।

रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 48000 पदों पर आयोजित की गई जिसमे प्रथम लेवल मे 21 हजार तथा द्वितीय लेवल मे 24 हजार पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया।

अब राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार रीट मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया जा रहा है।

इस भर्ती में सर्वाधिक पद अंग्रेजी विषय के थे संशोषित परिणाम मे सर्वाधिक प्रभावित अंग्रेजी विषय वाले अभ्यर्थी होंगे।

रीट लेवल 2 में विषयवार पदों का विवरण निम्न प्रकार है –

  • अंग्रेजी: नॉन टीएसपी के लिए 7486 पद, टीएसपी के लिए 1296 पद।
  • हिंदी: नॉन टीएसपी के लिए 2577 पद, टीएसपी के लिए 599 पद।
  • विज्ञान और गणित: नॉन टीएसपी के लिए 6322 पद, टीएसपी के लिए 113 पद।
  • सामाजिक विज्ञान: नॉन टीएसपी के लिए 4000 पद, टीएसपी के लिए 712 पद।
  • संस्कृत: नॉन टीएसपी के लिए 1332 पद, टीएसपी के लिए 476 पद।
  • इसके अलावा, सिंधी विषय के 9 पद, पंजाबी के 272 पद, उर्दू के नॉन टीएसपी के 792 पद और टीएसपी के 14 पद शामिल हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा उर्दू , पंजाबी और गणित व विज्ञान का संशोधित परिणाम 27 जनवरी 2025 को जारी किया गया। अन्य विषयों का संशोधित परिणाम आने वाले दिनों मे जारी किया जा रहा है।

Reet Main Exam Revise Result

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम देखने के लिए आप निम्न स्टेप का अनुसरण करते हुए देख सकते है।

❖ सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

❖ होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर पर जाना होगा।

❖ इसके बाद आपको कैंडीडेन्ट कॉर्नर मे Result” विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

❖ Result सेक्शन मे अपने परीक्षा के विषय के अनुसार रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

❖ पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुलेगी, जिसमें आप अपने रोल नंबर और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ की जानकारी देख सकते हैं।

❖ परिणाम का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment