Reet Vacancy 2025 : रीट परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब चार की जगह पाँच विकल्प,नकारात्मक अंक भी

REET Vacancy 2025 : अध्यापक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ख़ुशख़बरी सरकार जल्द ही देने वाली है।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा REET Exam 2024 का नोटिफिकेशन इस माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।रीट परीक्षा जनवरी 2025 के द्वितीय या तृतीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी । रीट परीक्षा के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी।

Reet Vacancy 2025
Reet Vacancy 2025

इस बार रीट परीक्षा की ओएमआर शीट में चार की बजाय पाँच विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को पांचों मे से एक विकल्प का चयन करना होगा। पांचों विकल्प के चयन के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से अधिक विकल्प खाली रखता है उसे अयोग्य या नकारात्मक अंक किया जाएगा ।

REET Level 1

आरईईटी परीक्षा के बाद तृतीय श्रेणी अध्यापक पद का प्रथम स्तर हैं। इसमें एलिमेंटरी एजुकेशन/ प्राइमरी सरकारी विद्यालय में LKG से लेकर कक्षा 5 तक में शिक्षण हेतु अध्यापकों का चयन किया जाता हैं। इस पद के लिए आवेदन कर्ता के पास कक्षा 12 तथा उसके बाद BSTC की डिग्री होनी चाहिए।

REET Level 2

आरईईटी द्वितीय स्तर में सरकारी विद्यालय में उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों हेतु अध्यापकों का चयन किया जाता हैं। इस स्तर में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक को पढ़ाने वाले अध्यापक शामिल हैं। लेवल 2 में हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक तथा संबंधित विषय (कला या विज्ञान) में B.Ed. की डिग्री होना अनिवार्य हैं। REET LEVEL 2 में आवेदन करने वाले वाणिज्य के अभ्यर्थियों को कला वर्ग में ही शामिल किया गया हैं।

REET परीक्षा में 2 परीक्षाओं द्वारा अध्यापकों का चयन किया जाता हैं। प्रथम परीक्षा हमें मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता प्रदान करती हैं। इसके लिए न्यूनतम अंक निर्धारित किये गये हैं। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं जिसमें Cut Off के आधार पर अंतिम रूप से अध्यापक पद के लिए चयनित किया जाता हैं।

REET Vacancy 2025

REET परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जनवरी 2025 में करवाया जाएगा है तथा इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन नवंबर माह 2025 में करवाए जाने की संभावना है। रीट मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी को प्रथम या प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं इसके लिए निर्धारित न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य है।

रीट परीक्षा में सामान्य अभ्यर्थी को न्यूनतम अंक 90 प्राप्त करना अनिवार्य है जबकि ST , SC व OBC को 82 अंक 150 में से लाना अनिवार्य है। इससे कम अंकों वालों को मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। मुख्य परीक्षा राजस्थान क्रमचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाई जाएगी।

REET Online Form Process

REET का विस्तृत विज्ञापन जारी होने के बाद निम्न स्टेप से आप आवेदन कर सकते है । जैसे ही REET का विस्तृत विज्ञापन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा तो नीचे दिए स्टेप का अनुचरण करते हुए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –

❖ सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

❖ उसके बाद REET 2024 पर क्लिक करके दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढकर अपना आवेदन शुरू करें ।

❖ सफलता पूर्वक फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें ।

❖ भरे हुए फॉर्म की प्रिंट आउट निकालकर अच्छे से चेक कर लेवे ।

नोट – अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे चैनल से जुड़ सकते है –

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment