RPSC 2nd Grade Exam Date : वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत विभाग की विषयवार परीक्षा तिथि घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक  (RPSC 2nd Grade Exam Date) के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 14/2023-24 दिनांक 31.01.2024 को जारी किया गया। जिसके तहत् ऑनलाईन आवेदन की अवधि दिनांक 06.02.2024 से दिनांक 06.03.2024 रात्रि 12:00 बजे तक रखी गयी है।

RPSC 2nd Grade Exam Date
RPSC 2nd Grade Exam Date

द्वितीय श्रेणी संस्कृत शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी। वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग में सर्वाधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान में प्राप्त हुए और सबसे कम अंग्रेजी विषय में सबसे ज्यादा संस्कृत विषय में पद स्वीकृत हुए ।

तिथि अनुसार परीक्षाएं

सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान – 29 दिसंबर रविवार

सामाजिक विज्ञान – 28 दिसंबर शनिवार

हिन्दी – 28 दिसंबर शनिवार

विज्ञान 29 दिसंबर रविवार

गणित – 30 दिसंबर सोमवार

संस्कृत – 30 दिसंबर सोमवार

अंग्रेजी – 31 दिसंबर मंगलवार

विषयावर भरे गये फॉर्म

RPSC 2nd Grade Vacancy ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) 2024 विषयवार कुल आवेदनों की संख्या निम्न प्रकार है –

सामाजिक विज्ञान – कुल पद 65 – कुल फॉर्म भरे गये : 1,74,855 (सर्वाधिक फॉर्म भरे गये )

विज्ञान – कुल पद 47 – कुल फॉर्म गये : 87,339

गणित – कुल पद 68 – कुल फॉर्म गये : 77,871

हिंदी – कुल पद 39 कुल फॉर्म गये : 1,31,358

English – कुल पद 49 कुल फॉर्म गये : 40,939 (सबसे कम फॉर्म भरे गये )

संस्कृत – कुल पद 79 कुल फॉर्म गये : 49,110 ( सर्वाधिक पद स्वीकृत )

RPSC 2nd Grade Exam Date

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे –

नोट – अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे चैनल से जुड़ सकते है –

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment