RPSC 2nd Grade Recruitment 2024 : राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में द्वितीय श्रेणी शिक्षक के पद रिक्त हैं । राज्य सरकार जल्द ही द्वितीय श्रेणी शिक्षक की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज सकते है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जल्द ही सामान्य शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी करने जा रहे है । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में संस्कृत शिक्षा विभाग का विज्ञापन जारी कर दिया गया है , जिसका ऑनलाइन आवेदन 06 फरवरी 2024 से 06 मार्च 2024 तक स्वीकार किए गए । संस्कृत शिक्षा विभाग की संभावित परीक्षा तिथि 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2024 आयोग द्वारा दी गई है।
शिक्षा विभाग में वर्तमान समय में राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के कुल 33104 पद रिक्त हैं। जिसमें से सम्भावित 10000 पदों पर RPSC 2nd Grade New Vacancy 2024 विज्ञप्ति जारी कर सकते है स्नातक और बी.एड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को टीचर बनने का एक ओर मौका जल्द ही मिलने वाला है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सामान्य शिक्षा विभाग में 12 हजार से ज्यादा पदों पर विज्ञापन जारी करने की सम्भावना है । जल्द ही आयोग विस्तृत विज्ञापन जारी कर सकते है । सम्भावना ये बता रही है की आयोग जुलाई या अगस्त माह में वरिष्ठ अध्यापक का विस्तृत विज्ञापन जारी कर सकता है । विस्तृत विज्ञापन जारी होने से पूर्व अभ्यर्थी तैयारी में लग जाए क्योकि इस बार बम्बर भर्ती आने वाली है ।
RPSC 2nd Grade Recruitment 2024
विभाग का नाम | राजस्थान लोक सेवा आयोग , अजमेर (RPSC) |
पोस्ट का नाम | वरिष्ठ अध्यापक 2024 |
पद संख्या | लगभग 1200 संभावित |
आवेदन प्रक्रिया | जल्द ही |
परीक्षा तिथि | आवेदन प्रक्रिया के बाद |
ऑफिसियल वेबसाईट | rpsc.rajasthan.gov.in |
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण और साथ ही प्रासंगिक विषय में बी.एड कोर्स या फिर इसके समकक्ष कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आरपीएससी सेकंड ग्रेड नई भर्ती 2024 में आवेदन के योग्य हैं। अन्य योग्यताओं के तहत राजस्थान की कला संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।
इन्हें भी देखे – वरिष्ठ अध्यापक सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान का पाठ्यक्रम हिंदी में
आवेदन शुल्क
राजस्थान सरकार द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन स्कीम लागू होने के कारण प्रत्येक अभ्यर्थी को एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा । प्रत्येक अभ्यर्थी को एक बार फीस अदा करनी होगी । सभी भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बार-बार परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा । इसके लिए अभ्यर्थी SSO आईडी के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा ।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए निश्शुल्क आवेदन होगा।
- सामान्य (अनारक्षित) अभ्यर्थी के लिए – रूपये 600/-
- आरक्षित वर्ग (EWS, OBC, SC, ST, MBC) के अभ्यर्थी – रूपये 400/-
- दिव्यांगजन – रूपये 400/-
आवेदन प्रक्रिया
❖ राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाकर एसएसओ आईडी और पासवर्ड से Login करें।
❖ पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर Recruitment Portal के विकल्प पर प्रेस करें।
❖ इसके पश्चात इस समय चालू भर्तियों की लिस्ट में आपको Rajasthan Senior Teacher Recruitment 2024 के लिए Apply Now पर प्रेस कर देना है।
❖ स्क्रीन पर राजस्थान द्वितीय श्रेणी शिक्षक (RPSC 2 ND GRADE) फॉर्म का पृष्ठ खुलेगा।
❖ द्वितीय श्रेणी शिक्षक एप्लिकेशन फॉर्म में पर्सनल और एज्युकेशन क्वालीफिकेशन से जुड़े आवश्यक जानकारी विवरण दर्ज करके Next पर क्लिक करें।
❖ नए पृष्ठ में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
❖ फिर पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें और Next के बटन पर क्लिक कर दें।
❖ नए पेज में आयोग द्वारा निर्धारित श्रेणी अनुसार एप्लिकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
❖ इसके बाद स्क्रीन पर RPSC 2nd Grade Teacher Online Form में भरी गई पूरी जानकारी दिखेगी।
❖ आवेदन पत्र में दर्ज किए गए विवरणों को अच्छे से चेक करके Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।
❖ भविष्य में आवेदन पत्र के उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
RPSC 2ND GRADE GK EXAM PAITERN
S. NO. | SUBJECT | No of Question | Total Marks |
1. | राजस्थान का भौगोलिक , ऐतिहासिक , सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान | 40 | 80 Marks |
2. | राजस्थान के संदर्भ में समसामयिकी | 10 | 20 Marks |
3. | विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान | 30 | 60 Marks |
4. | शैक्षिक मनोविज्ञान | 20 | 40 Marks |
TOTAL | 100 | 200 Marks | |
1. | सभी प्रश्नों के अंक समान है । नेगेटिव मार्किग एक तिहाई होगी | ||
2. | वरिष्ठ अध्यापक पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र 200 अंक का सामान्य ज्ञान का होगा | ||
3. | प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे की होगी । |
RPSC 2nd Grade New Vacancy 2024 FAQs
राजस्थान द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन कब तक आ सकता है?
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन नवंबर या दिसंबर माह में जारी किया जा सकता है।
राजस्थान द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कितने पदों पर आ सकती है ?
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा संभावित 10000 पदों पर आ सकती है।
वरिष्ठ अध्यापक में मासिक वेतन कितना दिया जा रहा है ?
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में के पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को सीपीसी मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत 4200 रुपये ग्रेड पे के तहत भुगतान किया जाता है। हालांकि यह 37800 रुपये से 50800 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।