RPSC 2nd Grade Vacant Post 2024 : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के 25351 पदों पर विज्ञप्ति

RPSC 2nd Grade Vacant Post 2024 : राजस्थान में शिक्षा विभाग में सवा लाख से अधिक पद रिक्त चल रहे है । शिक्षा विभाग के विभिन्न कैडर में कुल 3,70,891 पद है जिसमे से 1,24,996 पद रिक्त है । राजस्थान सरकार ने बजट के दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा था कि आगामी 5 वर्ष में 4 लाख नौकरियां राजस्थान के बेरोजगार युवाओ की दी जाएगी । इस वर्ष 1 लाख सरकारी नौकरियां प्रस्तावित है।

RPSC 2nd Grade Vacant Post 2024
RPSC 2nd Grade Vacant Post 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में परीक्षा तिथि के साथ परीक्षा परिणाम का कलेंडर जारी किया है। बोर्ड ने 70 परीक्षाओ का कलेंडर जारी किया है । इसमें तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन रीट परीक्षा के बाद आगामी साल नवंबर माह में आयोजित की जा सकती है । ऐसे में तृतीय श्रेणी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी तैयारी में लग जाए क्योंकि पाठ्यक्रम विस्तृत एवं प्रतिस्पर्धा ज्यादा होने के कारण अभी तैयारी में लगने से आपको ज्यादा फायदा हो सकता है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग में रिक्त पद

हालांकि माध्यमिक शिक्षा में बहुत सारे पद रिक्त है लेकिन यहाँ पर मुख्य मुख्य विभाग के पदों की जानकारी सांझा की जा रही है । RPSC 2nd Grade Vacant Post 2024

क्र. संख्यापदनामरिक्त पद
1.वरिष्ठ अध्यापक25,351
2.चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी22,558
3.स्कूल व्याख्याता17,338
4.उप प्राचार्य7,554
5.प्राचार्य7,446
6.कनिष्ठ सहायक5,796
7.बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक3,542
8.वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक1962
9.लेब परिचारक1261
10.वरिष्ठ सहायक904

सर्वाधिक खाली पद शिक्षकों के

माध्यमिक शिक्षा विभाग में सर्वाधिक खाली पद वरिष्ठ अध्यापक के है । ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सबसे राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापक की बड़ी भर्ती आने की संभावना है । प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद अब नई भर्तियों का दौर शुरू हो चुका है । RPSC 2nd Grade Vacant Post 2024 अब जल्द ही शिक्षा विभाग में नहीं भर्तियाँ आने वाली है ।

RPSC 2nd Grade Vacant Post 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 25 अक्टूबर को स्कूल व्याख्याता का विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया। स्कूल व्याख्याता के ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच भरे जा रहे है। अब राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा दीपावली से पहले बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए खुशखबर मिल सकती है। आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक का विस्तृत विज्ञापन दीपावली से पहले आ सकता है। साथ संस्कृत शिक्षा विभाग मे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का भी विज्ञापन आने वाला है।

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a comment