Rpsc School Lecturer Exam Date Announced : RPSC स्कूल लेक्चरर की परीक्षा तिथि घोषित, देखे कब होने जा रही है परीक्षा

Rpsc School Lecturer Exam Date Announced : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संस्कृत शिक्षा विभाग की स्कूल लेक्चरर एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल व्याख्याता की परीक्षा 17 से 21 नवंबर को एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 28 से 31 दिसंबर के बीच प्रस्तावित है। संस्कृत शिक्षा विभाग मे निकली इन दोनों की परीक्षा सम्पन्न होने के बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।

Rpsc School Lecturer Exam Date Announced
Rpsc School Lecturer Exam Date Announced

School Lecturer and Second Grade Teacher Exam DATE

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के 52 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए 31 जनवरी से 29 फरवरी, 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 से 21 नवंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले उपलब्ध होंगे।

संस्कृत शिक्षा विभाग में सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के 347 पदों पर भी भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 06 फरवरी से 06 मार्च 2024 तक जमा किए गए। लिखित परीक्षा 28 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी और इसके लिए एडमिट कार्ड भी एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा।

General School Lecturer Vacancy

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सामान्य शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के 2,202 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर को जारी किया गया है। ये भर्ती 24 विषयों के 2202 पदों पर आयोजित की जाएगी। भविष्य में पदों में बढ़ोतरी की संभावना बताई जा रही है। स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन 05 नवंबर से 04 दिसंबर 2024 तक भरे जा रहे हैं। आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी करके परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। इस बार पाठ्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। मनोविज्ञान को सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान के साथ जोड़ा गया है। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

School Lecturer Subject wise Post

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 25 अक्टूबर को जारी विस्तृत विज्ञापन के अनुसार विषयावर पदों का विवरण । इस भर्ती में सर्वाधिक पद हिन्दी विषय के है। सामान्य ज्ञान और सामनी विज्ञान में 75 प्रश्न 150 अंक के होंगे तथा संबंधित विषय में 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे।

स्कूल व्याख्याता के कुछ विषय के पद निम्न प्रकार है –

हिन्दी – 350

अंग्रेजी – 325

राजनीति विज्ञान – 225

भूगोल – 210

इतिहास – 90

संस्कृत – 64

अर्थशास्त्र – 35

Rpsc School Lecturer Exam Date Announced

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment