RSMSSB CET Result 2024 : चयन बोर्ड द्वारा सीईटी परीक्षा परिणाम अगले माह में,

RSMSSB CET Result 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीईटी स्नातक स्तर एवं सीनियर स्तर की परीक्षाएं सफलता पूर्वक सम्पन्न करवा दी गई है। अब बोर्ड उत्तरकुंजी एवं परीक्षा परिणाम तैयार करने में जुट गया है। स्नातक स्तर की परीक्षा बोर्ड द्वारा दो दिन एवं चार चरणों में आयोजित की गई। बोर्ड द्वारा दिनांक 27.09.2024 से 28.09.2024 तक परीक्षा आयोजित करवाई गई है। ये परीक्षा एक दिन में दो दो पारियों में सम्पन्न कारवाई गई।

RSMSSB CET Result 2024
RSMSSB CET Result 2024

बोर्ड द्वारा सीईटी सीनियर स्तर की परीक्षा 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच तीन दिन एवं छ: चरणों मे आयोजित कारवाई गई। अब बोर्ड फॉर्म रही त्रुटि सुधार पर आवेदन स्वीकार कर रहे है। निश्चित समय के भीतर अभ्यर्थी फॉर्म में सुधार कर लेवे , उसके बाद बोर्ड की किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं करेंगे। फॉर्म त्रुटि के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जा रहा है जिसकी फीस 300 रुपये राखी गई है।

RSMSSB CET Result 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीईटी स्नातक स्तर एवं सीनियर स्तर की परीक्षा सम्पन्न होने के बाद अब उत्तरकुंजी एवं परीक्षा परिणाम नवंबर माह में जारी होने की प्रबल संभावना है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिससे प्रदेश के हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। बोर्ड सबसे पहले उत्तरकुंजी जारी करेंगा, उसके बाद इस उत्तरकुंजी पर ऑनलाइन आपतियाँ मांगी जाएगी, फिर आपतियाँ का निस्तारण होने के बाद परीक्षा RSMSSB CET Result 2024 परिणाम जारी किया जाएगा।

RSMSSB CET Result Highlight

OrganizationRajasthan Subordinate and Ministerial Staff Selection Board
Exam NameCommon Eligibility Test-2024
Category Result
RSMSSB CET Result 2024November 2024
RSMSSB CET Answer Key 2024November 2024
RSMSSB CET Exam Date 202427th & 28th September 2024
Rajasthan CET 12th Level 202422nd, 23rd, and 24th October 2024
Official Website https://rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB CET Result कैसे देखे –

Rajasthan CET Result देखने और सीईटी स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए स्टेप का अनुसरण कर सकते है –

  • Step: 1 सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “News Notifications” अनुभाग में जाएं।
  • Step: 3 फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर विभिन्न भर्तियों के परीक्षा परिणाम ओर स्कोर कार्ड की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  • इस लिस्ट में “Common Eligibility Test (Sr. Sec. Level) 2024: Get Marks” और “Common Eligibility Test (Graduation Level) 2024: Get Score Card” लिखा हुआ होगा, उस पर क्लिक करें।
  • Step: 3 जैसे ही आप इनमें से किसी के लिए भी क्लिक करेंगे आपको रेड कलर में Get Score Card अथवा Get Marks और Download का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Step: 4 आपको यहां “Get Score Card” अथवा “Get Marks” में से जो भी विकल्प दिखाई दे, उस पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर सीईटी एप्लीकेशन नंबर,जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके “Get Result” पर क्लिक करें।
JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

समान पात्रता परीक्षा की उत्तरकुंजी कब तक आ सकती है ?

समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की उत्तरकुंजी स्नातक स्तर की नवमबर माह के प्रथम सप्ताह मे आ सकती है और सीनियर स्तर की नवंबर माह के अंतिम सप्ताह मे।

समान पात्रता परीक्षा (CET) का परिणाम कब तक आ सकता है?

समान पात्रता परीक्षा (CET) का परिणाम स्नातक स्तर का नवंबर माह में और सीनियर स्तर का दिसंबर माह तक आने की प्रबल संभावना है।

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a comment