RSMSSB LDC : राजस्थान क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए 15 गुणा अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट , जनरल व OBC की कट ऑफ समान

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 7 जून 2024 शुक्रवार को क्लर्क ग्रैड द्वितीय या कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती और महिला सुपरवाइजर सीधी भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा में सफल रहें अभ्यर्थियों की 15 गुणा शॉर्टलिस्ट जारी की गई। कर्मचारी चयन बोर्ड ने ये शॉर्टलिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड की गई ।

मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर व कट ऑफ मार्क्स अपलोड किए गए । राजस्थान क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए 4197 पदों पर भर्ती की जा रही है , जिसमे से नॉन TSP क्षेत्र के लिए 3433 और TSP के लिए 764 पदों पर भर्ती की जा रही है ।इसके लिए सीनियर स्तर की समान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए जनरल , EWS , OBC की कटऑफ समान रही है ।

Table of Contents

RSMSSB LDC RESULT CHECK

क्लर्क का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।

कर्मचारी चयन बोर्ड के होम पेज पर जाने के बाद न्यूज सेक्शन में क्लर्क द्वितीय ग्रैड पर क्लिक करे ।

फिर रिजल्ट की पीडीएफ़ पर क्लिक करे ।

अभ्यर्थी रिजल्ट पीडीएफ़ फाइल मे अपना रोल नंबर रोल नंबर लिस्ट में चेक कर सकते है ।

RSMSSB LDC CUT OFF

जनरल –

पुरुष – 180.8337

महिला – 180.8337

EWS –

पुरुष – 180.8337

महिला – 180.8337

SC –

पुरुष – 177.8475

महिला – 160.8751

ST –

पुरुष – 170.8544

महिला – 162.8095

OBC –

पुरुष – 180.8337

महिला – 180.8337

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment