RSMSSB NEW EXAM CALENDAR : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 4 जून को पुराने परीक्षा कलेंडर को संशोधित करते हुए एक नया परीक्षा कलेंडर जारी किया गया है , जिसमें जून माह से अगले साल जनवरी तक परीक्षाओ की तिथियाँ दी हुई है । इस परीक्षा में परीक्षा की तिथियाँ संभावित है । अभ्यर्थी इस तिथियों को आधार मानकर तैयारी जारी रखे तो ही बेहतर रहेगा ।
RSMSSB New Exam Calendar
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा महिला पर्यवेक्षक , कनिष्ठ अनुदेशक , छात्रावास अधीक्षक , सूचना सहायक सीधी भर्ती , पशु परिचर आदि भर्ती परीक्षाओ की तिथियाँ जारी की गई है । चयन बोर्ड इन सब की परीक्षाएं तय समय सीमा में करवाने के लिए कटिबद्ध है ।
सितंबर माह में होने वाली परीक्षाएं
पर्यवेक्षक ( महिला अधिकारिता ) सीधी भर्ती CET ( Graduation ) 07 सितंबर 2024 शनिवार
समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर) CET ( Graduation) 27 एवं 28 सितंबर 2024
अक्टूबर माह में होने वाली परीक्षाएं
शीघ्र लिपिक /निजी सहायक ग्रेड सेकंड संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा NON CET 05 अक्टूबर शनिवार
समान पात्रता परीक्षा ( सीनियर सैकंडरी ) 2024। 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर बुधवार से शनिवार तक
नवंबर माह में होने वाली परीक्षाएं
कनिष्ठ अनुदेशक ( मैकेनिकल डीजल) सीधी भर्ती NON CET 18 नवंबर सोमवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( कम्प्यूटर प्रयोगशाला) सीधी भर्ती NON CET 19 नवंबर मंगलवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( रोजगार योग्यता कौशल) सीधी भर्ती NON CET 20 नवंबर बुधवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( सुईग टेक्नोलॉजी ) सीधी भर्ती NON CET 21 नवंबर गुरुवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( कार्यशाला गणना एवम् विज्ञान) सीधी भर्ती NON CET 22 नवंबर शुक्रवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( अभियांत्रिक ड्राइंग) सीधी भर्ती NON CET 23 नवंबर शनिवार
दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा
पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा NON CET 01 दिसंबर से 04 दिसंबर रविवार से बुधवार तक
इन्हें भी पढ़ें – समान पात्रता परीक्षा CET ( स्नातक स्तर ) हेतु परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम
जनवरी माह में होने वाली परीक्षाएं
कनिष्ठ अनुदेशक ( इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ) सीधी भर्ती NON CET 5 जनवरी रविवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेटेनेस) सीधी भर्ती NON CET 6 जनवरी सोमवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( ड्राफ्ट्स मैन सिविल) सीधी भर्ती NON CET 6 जनवरी सोमवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( मैकेनिक मोटर व्हीकल ) सीधी भर्ती NON CET 7 जनवरी मंगलवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( वायरमैन ) सीधी भर्ती NON CET 7 जनवरी मंगलवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( प्लंबर ) सीधी भर्ती NON CET 8 जनवरी बुधवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( कोस्मेटोलोजी ) सीधी भर्ती NON CET 8 जनवरी बुधवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( टर्नर ) सीधी भर्ती NON CET 9 जनवरी गुरुवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ) सीधी भर्ती NON CET 9 जनवरी गुरुवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( वेल्डर ) सीधी भर्ती NON CET 10 जनवरी शुक्रवार
कनिष्ठ अनुदेशक ( सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल) सीधी भर्ती NON CET 10 जनवरी शुक्रवार
यदि आप राजस्थान में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो हमारे चैनल से जुड़ सकते है , इसमें ONLINE TEST SERIES एवं नोट्स उपलब्ध करवाया जाता है
ONLINE TEST SERIES | CLICK HERE |
JOIN TELEGRAM | CLICK HERE |