Shiksha Vibhag Vacancy 2024 शिक्षा विभाद में 75 हजार से अधिक पद खाली , सर्वाधिक पद शिक्षकों के

Shiksha Vibhag Vacancy 2024 : शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा भर्तियां होने वाली है। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी विभागों की बजट घोषणाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। ऐसे में माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों की भर्ती निकालेगा। क्योंकि शिक्षकों के बड़ी संख्या में खाली पद है। खुद सीएम भजनलाल शर्मा खाली पदों को भरने की बात कह चुके है। शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग में विभिन्न कैडर के कुल पदों की संख्या 3,70,873 हैं। इनमें से 1,25081 पद रिक्त हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बेरोजगार युवाओं के संगठनों की ओर से भर्तियां निकाले जाने की मांग की जा रही है। 

बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा था कि राजस्थान में युवाओं के लिए हमने अगले 5 सालों में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का संकल्प लिया है, वहीं इस साल 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां की जानी प्रस्तावित हैं। वरिष्ठ अध्यापक के 25502 पद और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 23555 पद रिक्त पड़े हैं।

Shiksha Vibhag Vacancy 2024

  • प्रिंसिपल – 7384
  • वाइस प्रिंसिपल – 7526
  • व्याख्याता (फर्स्ट ग्रेड) – 17285
  • वरिष्ठ अध्यापक (सेकंड ग्रेड) – 25502
  • अध्यापक (थर्ड ग्रेड) – 23555
  • वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक (पीटीआई ग्रेड 2) – 1955
  • शारीरिक शिक्षक (पीटीआई ग्रेड 3) – 893
  • वरिष्ठ कंप्युटर अनुदेशक – 358
  • कनिष्ठ कंप्युटर अनुदेशक – 3539
  • पूर्व प्राथमिक शिक्षक – 1728

इन्हें भी पढ़ें – राजस्थान में पटवारी की 1963 पदों पर राजस्व विभाग द्वारा वित्तीय स्वीकृति

शिक्षा विभाग में कुल कितने पद खाली है –

राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग मे शिक्षकों सहित विभिन्न पदों के 1 लाख 25 हजार पद रिक्त पड़े है । वही अगर शिक्षकों के रिक्त पदों की बात की जाए तो शिक्षा विभाग मे करीब 75 हजार पद खाली है । शिक्षा मंत्री के द्वारा हाल ही में दावा किया कि अगले 3 साल में एक भी पोस्ट खाली नहीं रहेगी। शिक्षा विभाग मे शिक्षकों के करीब 75 हजार पद खाली है । जिसमे फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड, थर्ड ग्रेड, पीटीआई, कंप्युटर अनुदेशक, पूर्व प्राथमिक शिक्षकों के पद है।

नोट – अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आप नीचे दी हुई लिंक से हमारे ग्रुप में जुड़ सकते है , इसमें सरकारी नौकरी से संबंधित न्यूज उपलब्ध करवाई जाती है ।

Join Whatsapp CLICK HERE

Join Telegram CLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment