Time Frame School Time Table : एक बार और विद्यालय समय में हुआ परिवर्तन, नियम नहीं मानने पर विद्यालय पर होगी कार्यवाही

Time Frame School Time Table : राजस्थान माध्यमिक शिक्षाबोर्ड से सम्बद्ध सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों मे सर्दी को देखते विद्यालय समय में एक बार और परिवर्तन किया गया। सभी विद्यालय की एक साथ छुट्टी होगी और एक साथ विद्यालय प्रारंभ होंगे। अगर कोई विद्यालय इस नियम का पालन नहीं करते है तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Time Frame School Time Table
Time Frame School Time Table

माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने बुधवार देर रात को यह आदेश जारी किया गया। यह आदेश सरकारी एवं निजी दोनों विद्यालयों के लिए समान रूप से लागू रहेगा। इन नियम की अवहेलना करने वाले विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

विद्यालय समय सुबह 10 बजे शाम 4 बजे तक

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशिष मोदी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सर्दियों में एकल पारी में चलने वाली स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। दो पारियों में चलने वाली स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 5.30 बजे तक रहेगा। दो पारियों में चलने वाली स्कूलों का प्रत्येक पारी 5 घंटे की रहेगी जबकि एक पारी में चलने वाली स्कूलों का समय 6 घंटे का रहेगा।

विभाग द्वारा निर्देश

विभाग के संज्ञान में आया कि राज्य में संचालित समस्त गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा वर्तमान में शिविरा कलेंडर की पूर्णतया पालना नहीं की जा रही है। शीत ऋतु में सर्दी बढ़ने के उपरांत भी विद्यालय का संचालन पूर्ववर्त किया जा रहा है, जिससे अध्ययनरत बालकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। अतः विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य मे संचालित समस्त गैर सरकारी विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है की विद्यालय का संचालन विभाग द्वारा जारी शिविरा कलेंडर के अनुसार ही किया जाना सुनिश्चित करावें।

पालन नहीं करने पर इस नियम के तहत कार्यवाही

यदि किसी गैर सरकारी विद्यालय द्वारा शिविरा कलेंडर की पूर्णतया: पालना नहीं की जाती है तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 नियम 1993 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार मानयाता या क्रमोन्नति प्रत्याहारित किए जाने की कार्यवाही की जावेगी।

Time Frame School Time Table

विद्यालय का प्रकार ग्रीष्म कालीन शीत कालीन
एक पारी विद्यालय प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक प्रातः 10.00 बजे से 4.00 बजे तक
दो पारी विद्यालय प्रातः 7.00 बजे से साँय 6.00 बजे तक (प्रत्येक पारी 5.30 घंटे)प्रातः 7.30 बजे से साँय 5.30 बजे तक (प्रत्येक पारी 5.00 घंटे)

विभाग द्वारा जारी नोटिस देखने के लिए यहाँ क्लिक करे –

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment