Rajasthan VMOU BSTC Exam Answer Keys : बीएसटीसी परीक्षा की उत्तरकुंजी सबसे पहले देखे

BSTC Exam Answer Keys : बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 जून 2024 तक भरे गये है। बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा आज यानि 30 जून को आयोजित की गई। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा द्वारा 24 जून को शाम 7 बजे जारी कर दिए गए है।

राजस्थान में BSTC प्रवेश परीक्षा का आयोजन साल में 1 बार किया जाता है। इस परीक्षा में हर साल औसतन 4 से 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते है। बीएसटीसी कोर्स 2 वर्ष का होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए vmou pre deled परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। इस बार pre deled raj 2024 परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा करवाया जा रहा है।

Rajasthan BSTC Exam 2024

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 तक करवाया गया। परीक्षा के लिए इस बार लगभग 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में आवेदन किए , जिसमें से अंग्रेजी माध्यम के 152000 विद्यार्थी और अन्य विद्यार्थी हिंदी माध्यम से ।

राजस्थान में इस बार वर्धमान महावीर कोटा खुला विश्व विद्यालय द्वारा करवाई जा रही है पिछली बार राजस्थान शिक्षा विभाग के पंजीयन परीक्षाएं विभाग बीकानेर की ओर से परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया था लेकिन इस बार कोटा खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित की गई और उत्तरकुंजी जल्द ही जारी की जाएगी।

BSTC Exam Overview

Event TypeBSTC Form Date 2024
BSTC 2024 Official Notification10/05/2024
Pre Deled Form Date11/05/2024
BSTC 2024 Form Apply Last Date04/06/2024
Pre Deled Raj Correction Last Date05/06/2024
BSTC 2024 Admit Card Available24/06/2024
Rajasthan BSTC 2024 Exam Date30/06/2024
Rajasthan BSTC Answer Key 2024Soon
VMOU BSTC 2024 ResultSoon
इन्हें भी पढे – राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा स्तर प्रथम का पाठ्यक्रम, अब इसी पैटर्न पर होगी परीक्षा

BSTC Exam Answer Keys

वर्धमान माहावीर विश्व विद्यालय कोटा द्वारा बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा की ऑफिसियल उत्तरकुंजी जल्द ही जारी की जाएगी । आज हम आपको विभिन्न कोशिंग संस्थाओ द्वारा जारी की गई उत्तरकुंजी आपके साथ शेयर करने जा रहे है । आप इस कुंजी से अपने उत्तर को चेक कर सकते है। इस परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। बीएसटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक में लेवल प्रथम के लिए योग्य माना जाता है।

Join WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE
Bstc Answer KeysCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment