CET 12th Model Paper 2024 : सीईटी सीनियर स्तर परीक्षा देने से पूर्व इन प्रश्नों का अभ्यास जरूर करे

CET 12th Model Paper 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा सीनियर लेवल परीक्षा 22,23 और 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाली है । यह परीक्षा तीन दिन और छ: चरणों में आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा में किस प्रकार का पेपर आएगा और उसमें किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं कुछ प्रश्न आपकी सहायता के लिए नीचे दिए जा रहे ।

CET 12th Model Paper 2024
CET 12th Model Paper 2024

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 मे इस बार 18 लाख से0 अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे । पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे । इस परीक्षा में पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और कौन-कौन से महत्वपूर्ण प्रश्न है इसकी पूरी जानकारी और सभी प्रश्न आपको नीचे दिए जा रहे हैं यह प्रश्न पढ़कर परीक्षा में जरूर जाएं ।

किस प्रकार का रह सकता है प्रश्न पत्र

कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाना अनिवार्य है आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है इसके बिना आगामी ग्राम सेवक , पटवारी लिपिक इत्यादि परीक्षा नहीं दे सकते है ।

इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है । सबसे पहले पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़कर हल करना । कोई भी प्रश्न छोड़ने की कोशिश नहीं करना ।नीचे दिए गए प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़कर जाए ताकि आपको परीक्षा में आगे सहायता मिल सके और आप परीक्षा में यह प्रश्न सरल करके आ सके ।

  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य है ।
  • सभी प्रश्नों के अंक समान है।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है।
  • नकारात्मक अंक नहीं है ।

आज का टेस्ट शुरू करे – Click Here

CET 12th Model Paper 2024

1. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य की समस्त कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी जिसका प्रयोग वह स्वयं या अपने अधीनस्थों के माध्यम से करेगा-

  1. अनुच्छेद 153
  2. अनुच्छेद 150
  3. अनुच्छेद 154
  4. अनुच्छेद 155

सही उत्तर – अनुच्छेद 154

2. किसके परामर्श पर राष्ट्रपति के द्वारा राज्यपाल की नियुक्ति की जाती है-

  1. प्रधानमंत्री
  2. मुख्य न्यायाधीश (उच्च न्यायालय)
  3. महान्यायवादी
  4. केंद्रीय मंत्री परिषद

सही उत्तर – केंद्रीय मंत्री परिषद

3. राज्यपाल की नियुक्ति का प्रावधान भारत ने किस देश से ग्रहण किया है-

  1. अमेरिका
  2. कनाडा
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. ब्रिटेन

सही उत्तर – कनाडा

4. राज्यपाल की योग्यता हेतु आयु कितने वर्ष पूर्ण हो चुकी होनी चाहिए-

  1. 25
  2. 30
  3. 38
  4. 35

 सही उत्तर –  35

5. किस आयोग की अनुशंसा के अनुसार राज्यपाल की नियुक्ति उस राज्य में नहीं की जाए जहां का वह मूल निवासी है-

  1. सरकारिया आयोग
  2. कोठारिया आयोग
  3. शेखर आयोग
  4. इंदिरा आयोग

सही उत्तर – सरकारिया आयोग

6. वर्तमान में राज्यपाल का वेतन कितना है-

  1. 3 लाख
  2. 2 लाख 50 हज़ार
  3. 3 लाख 50 हज़ार
  4. 4 लाख

सही उत्तर – 3 लाख 50 हज़ार

7. राज्यपाल की शपथ का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है-

  1. अनुच्छेद 158
  2. अनुच्छेद 159
  3. अनुच्छेद 157
  4. अनुच्छेद 160

सही उत्तर – अनुच्छेद 159

8. निम्न में से किस की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा नहीं की जाती है-

  1. महाधिवक्ता
  2. मुख्यमंत्री
  3. लोकायुक्त
  4. मुख्य न्यायाधीश (उच्च न्यायालय)

सही उत्तर – मुख्य न्यायाधीश (उच्च न्यायालय)

9. संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेखित है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के परामर्श पर राज्यपाल के द्वारा विधानमंडल के साधनों की निर्योग्यता का निर्धारण किया जाता है-

  1. अनुच्छेद 180
  2. अनुच्छेद 192
  3. अनुच्छेद 184
  4. अनुच्छेद 200

सही उत्तर – अनुच्छेद 192

10. किस सूची के विषयों पर राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त नहीं है-

  1. संघ सूची
  2. राज्य सूची
  3. समवर्ती सूची
  4. उपरोक्त सभी

सही उत्तर – संघ सूची

11. निम्न में से कौन सी शक्ति राज्यपाल के पास नहीं है-

  1. लघु करण
  2. परिहार
  3. निलंबन
  4. मृत्युदंड

सही उत्तर – मृत्युदंड

इन्हें भी पढे – सीईटी सीनियर स्तर के प्रवेश पत्र इसी सप्ताह में होंगे जारी

12. राज्यपाल के द्वारा प्रत्येक कितने वर्षों के बाद ‘राज्य वित्त आयोग का गठन’ किया जाता है-

  1. 4 वर्ष
  2. 5 वर्ष
  3. 1 वर्ष
  4. 7 वर्ष

सही उत्तर – 5 वर्ष

13. निम्न में से किस अनुच्छेद में राज्यपाल की स्व-विवेकी शक्ति का उल्लेख किया गया है-

  1. अनुच्छेद 163
  2. अनुच्छेद 164
  3. अनुच्छेद 165
  4. अनुच्छेद 166

सही उत्तर – अनुच्छेद 163

14. मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा तथा अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर करेगा। किस अनुच्छेद में उल्लेखित है-

  1. अनुच्छेद 163
  2. अनुच्छेद 164
  3. अनुच्छेद 163 (2)
  4. अनुच्छेद 166

सही उत्तर – अनुच्छेद – 164

15. किस संविधान संशोधन के अनुसार किसी राज्य की मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15 प्रतिशत  से अधिक नहीं होगी-

  1. 91वाँ संविधान संशोधन
  2. 73वाँ संविधान संशोधन
  3. 61वाँ संविधान संशोधन
  4. 52वाँ संविधान संशोधन

सही उत्तर -91 वाँ संविधान संशोधन

16. राज्य मंत्री परिषद में राज्य मंत्री कितने प्रकार के होते हैं-

  1. 4
  2. 2
  3. 5

सही उत्तर – 2

17. मंत्रिमंडल सचिवालय का राजनीतिक प्रमुख कौन होता है-

  1. राज्यपाल
  2. मुख्यमंत्री
  3. उप राज्यपाल
  4. मुख्य सचिव

सही उत्तर – मुख्यमंत्री

18. राजस्थान में संसदीय सचिव के पद की व्यवस्था कब से शुरू हुई-

  1. 1965
  2. 1966
  3. 1970
  4. 1969

सही उत्तर – 1969

19. राज्यपाल किसकी सलाह पर किसी भी मंत्री को किसी भी समय हटा सकता है-

  1. मुख्यमंत्री
  2. राष्ट्रपति
  3. मुख्य न्यायाधीश
  4. मख्य सचिव

सही उत्तर -मुख्यमंत्री

20. मंत्रिपरिषद का निर्माता एवं संवारक कौन  होता है-

  1. राज्यपाल
  2. विधानसभा
  3. उच्च न्यायालय
  4. मुख्यमंत्री

 सही उत्तर -मुख्यमंत्री

21. राजस्थान में पहली बार कौन सी विधानसभा में छाया मंत्रिमंडल का गठन किया था-

  1. 11वीं विधानसभा
  2. 12वीं विधानसभा
  3. 13वीं विधानसभा
  4. 15वीं विधानसभा

सही उत्तर – 13वीं विधानसभा

22. राज्य का सर्वोच्च कानून अधिकारी होता है-

  1. राज्यपाल
  2. महान्यायवादी
  3. मुख्य न्यायाधीश (उच्च न्यायालय)
  4. महाधिवक्ता

सही उत्तर – महाधिवक्ता

23. वनस्थली विद्यापीठ (नारी शिक्षा का प्रमुख केंद्र) की स्थापना किसने की-

  1. जयनारायण व्यास
  2. टीकाराम पालीवाल
  3. हीरालाल शास्त्री
  4. मोहनलाल सुखाड़िया

सही उत्तर -हीरालाल शास्त्री

24. राजस्थान के प्रथम उपमुख्यमंत्री कौन बने-

  1. जयनारायण व्यास
  2. टीकाराम पालीवाल
  3. हरिदेव जोशी
  4. शिवचरण माथुर

सही उत्तर – टीकाराम पालीवाल

25. गांधीजी ने कब कहा कि “भारत का संविधान भारतीयों की इच्छा अनुसार ही होगा”-

  1. 1919 
  2. 1924
  3. 1920
  4. 1922

सही उत्तर – 1922

26. जनवरी 1925 में दिल्ली में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की-

  1. जवाहरलाल नेहरू
  2. महात्मा गांधी
  3. बीआर अंबेडकर
  4. कोई नहीं

सही उत्तर – महात्मा गांधी

27. मोतीलाल नेहरू ने ब्रिटिश सरकार के समक्ष संविधान सभा के निर्माण की मांग कब प्रस्तुत की-

  1. 1922
  2. 1923
  3. 1925
  4. 1924

सही उत्तर – 1924 

28. निम्न में से कौन सी समिति संविधान सभा की समितियों के अंतर्गत नहीं आती है-

  1. रक्षा समिति
  2. प्रारूप समिति
  3. संचालन समिति
  4. नियम समिति

सही उत्तर –

29. भारत में जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में बनी स्वतंत्र भारत की पहली सरकार के विधि मंत्री किसे बनाया गया-

  1. के एम मुंशी
  2. सरदार पटेल
  3. महात्मा गांधी
  4. बीआर अंबेडकर

सही उत्तर – बीआर अंबेडकर

30. संस्कृत को भारत की राजभाषा बनाने हेतु बीआर अंबेडकर द्वारा संविधान सभा में संशोधन कब प्रस्तुत किया गया-

  1. 1948
  2. 1946
  3. 1947
  4. 1949

सही उत्तर – 1949

JOIN WHATSAPPCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment