Rajasthan Board Class 5th and 8th Result : राजस्थान बोर्ड कक्षा पांच व आठ का परिणाम आज होगा जारी , देखे डायरेक्ट लिंक यहाँ से –

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 10 व 12 का परिणाम जारी कर दिया गया है। अब कक्षा 5 व 8 का परिणाम जारी होना है ।आज कक्षा 5 व 8 का परिणाम कर दिया जाएगा इसकी आधिकारिक तारीख का एलान 29 मई को कर दी गई है। कक्षा 5 व 8 के इन्तजार कर रहे विद्यार्थी को लिए आज खुशखबर मिल जायेगी। कक्षा पांच व आठ का परिणाम 30 मई गुरूवार को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा।

कक्षा पांच व आठ के विद्यार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है जिसकी डायरेक्ट link हम नीचे उपलब्ध करवाने जा रहे है। इस पोस्ट के माध्यम से आप कक्षा पांचवी व आठवी बोर्ड का परिणाम कैसे देखे इसकी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप वाई स्टेप बताई गई है ।

CLASS 5th Result –

कक्षा पांच बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से 4 मई के बीच सम्पन्न हुई अब विद्यार्थी परिणाम का इन्तजार कर रहे थे , जो आज यानी 30 मई गुरूवार को निदेशालय द्वारा शाला दर्पण की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा । शिक्षा विभाग द्वारा सबसे कम समय में कक्षा पांच का परिणाम तैयार किया है। एक महीने भीतर शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पांच का परिणाम तैयार कर दिया गया है ।

CLASS 8th Result –

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा आठवी बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सम्पन्न करवाई गई ।अब शिक्षा विभाग द्वारा परिणाम तैयार कर दिया गया है । कक्षा आठवी का परिणाम 30 मई गुरूवार के दिन दोपहर 3 बजे शिक्ष विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा । कक्षा आठ में लगभग 12 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे । सबसे ज्यादा परिणाम का इन्तजार कक्षा आठ वाले विद्यार्थियों को रहता है ।

How to Check Class 5th and 8th Result –

राजस्थान बोर्ड कक्षा पांच व आठवी का परिणाम शिक्षा विभाग की वेबसाइट शाला दर्पण पर देख सकते है । इस वेबसाइट पर प्रत्येक विद्यार्ही नहीं देख सकते । विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों का परिणाम चेक करके विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाएगा । फिर भी हम शाळा दर्पण पर परिणाम कैसे देख सकते है , इसकी जानकारी नीचे सांझा कर रहे है ।

  • सबसे पहले शाला दर्पण की वेबसाइट पर जाकर अपना id व पासवर्ड इंटर करना होगा ।
  • उसके बाद विभाग द्वारा अपलोड कक्षा पांचवीं व आठवीं बोर्ड परिणाम पर जाना होगा ।
  • परिणाम पर क्लिक करने के बाद प्रत्येक विद्यालय की अलग अलग सारणी प्रदर्शित होगी , जिसमें से अपने विद्यालय का चुनाव करना होगा ।
  • अपने विद्यालय का चुनाव करने के बाद कक्षा पांच व आठ के सभी विद्यार्थियों की सूची खुल जायेगी ।
  • फिर आप एक एक करके प्रत्येक विद्यार्थी की मार्कशीट डाउनलोड करके विद्यार्थी को सौप सकते है ।

Rajasthan Board Class 5th and 8th Result –

CLASS 5 RESULT CLICK HERE
CLASS 8 RESULTCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment