Rajasthan Chaprasi And Driver Vacancy राजस्थान में 51763 पदों पर भर्ती की राह दिसंबर माह, जाने किस विभाग में कितने पद

Rajasthan Chaprasi And Driver Vacancy : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा समीक्षा बैठक ली गई और इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि राजस्थान के युवाओं को दो अलग-अलग क्षेत्र में बड़ी वैकेंसी को लेकर घोषणा की गई है। राजस्थान सरकार द्धारा जल्द ही चपरासी और ड्राईवर के पदों पर बम्पर भर्ती की जाएगी।

Rajasthan Chaprasi And Driver Vacancy
Rajasthan Chaprasi And Driver Vacancy

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में दीपावली के तुरंत बाद 3 नवंबर 2024 को एक समीक्षा बैठक बुलाई जिसमें बड़े अधिकारी भी शामिल थे और सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल थे इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फैसला लिया कि राजस्थान में युवा बेरोजगारों की संख्या ज्यादा हो रही है इसको देखते हुए और इसको मध्य नजर रखते हुए उन्होंने फैसला लिया कि अब राजस्थान में अलग-अलग विभागों में दो बड़ी वैकेंसी की घोषणा की गई है।

Rajasthan Chaprasi And Driver Vacancy

राजस्थान चपरासी और ड्राईवर भर्ती को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने, कहा है कि, राज्य सरकार पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में 6 लाख एवं सरकारी क्षेत्र में 4 लाख सहित कुल 10 लाख रोजगार अवसरों के सृजन की निरंतरता में कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। दिसंबर माह में आयोजित होने वाला तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने की दृष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकाय विभाग को सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शीघ्र निस्तारित करते हुए पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार 48593 चतुर्थश्रेणी व समकक्ष पदों तथा 3170 वाहन चालकों की भरती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करेगी। उन्होंने विभागों को निदेशित किया कि वे भर्तियों के संबंध में अभ्यर्थना मार्च 2025 की स्थिति में भिजवाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पदों पर भर्तियां हो और युवाओं को अधिक से अथिक रोजगार के अवसर मिल सके।

किस पद पर कितनी भर्ती होगी

राजस्थान चपरासी और ड्राईर भर्ती के तहत चपरासी के रिक्त कुल 48,593 पदों पर बम्पर भर्ती की जाएगी जबकि दूसरी तरफ वाहन चालक / ड्राईवर्स के रिक्त कुल 3,170 पदों पर भर्तियां की जाएगी। अतः कुल मिलाकर 51763 पदों पर आगामी दिनों मे भर्ती के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिया जाएगा।

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment