Reet advertisement on 25 November : रीट का विस्तृत विज्ञापन 25 नवंबर को, 1 दिसंबर से आवेदन शुरू

Reet advertisement on 25 November : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित आरईईटी (REET) परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में प्रस्तावित है। इस परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन बोर्ड द्वारा 25 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से प्रारंभ होंगे। विस्तृत विज्ञापन के पश्चात बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। फरवरी माह में प्रस्तावित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाएगा।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन रीट परिणाम के पश्चात जारी किया जाएगा। रीट परीक्षा का परिणाम मार्च माह में , उसके पश्चात अप्रैल माह में तृतीय श्रेणी का विस्तृत विज्ञापन जारी होने की प्रबल संभावना बताई जा रही है। प्रदेश में रीट परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय में शामिल होने की उम्मीद है।

Rajasthan Teacher Eligibility Exam Overview

OrganizationBoard of Secondary Education Rajasthan , Ajmer
Name Of PostRajasthan Teacher Eligibility Exam
Notification OutComing Soon
Apply ModeOnline
Application StartComing Soon
Reet Full FormRajasthan Teacher Eligibility Exam
CategoryRajasthan New Reet Exam

चार की जगह पाँच विकल्प

इस बार रीट परीक्षा की ओएमआर शीट में चार की बजाय पाँच विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को पांचों मे से एक विकल्प का चयन करना होगा। पांचों विकल्प के चयन के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से अधिक विकल्प खाली रखता है उसे अयोग्य या नकारात्मक अंक किया जाएगा।

मार्च मे रीट का परिणाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जनवरी माह में रीट परीक्षा कराने का प्रस्ताव है। यदि रीट परीक्षा जनवरी में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार हो जाती है तो इस परीक्षा का परिणाम मार्च तक आ जाएगा। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का शेड्यूल जारी किया जाएगा। रीट उत्तीर्ण अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे , इसलिए अप्रैल 2025 में तृतीय श्रेणी शिक्षक का विस्तृत विज्ञापन जारी किया जा सकता है।

रीट आवेदन शुल्क

राजस्थान रीट पात्रता परीक्षा 2024 में Reet Level First एवं Reet Level Second के लिए एप्लिकेशन फीस 550 रुपये रखी गई है। दोनों लेवल के लिए एक साथ आवेदन करने पर रीट फॉर्म फीस 750 रुपये रखी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

  • रीट लेवल प्रथम फॉर्म फीस – 550 रुपये
  • रीट लेवल द्वितीय एप्लिकेशन फीस – 550 रुपये
  • रीट लेवल प्रथम और रीट लेवल द्वितीय फॉर्म फीस – 750 रुपये

Reet advertisement on 25 November

REET का विस्तृत विज्ञापन जारी होने के बाद निम्न स्टेप से आप आवेदन कर सकते है । जैसे ही REET का विस्तृत विज्ञापन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा तो नीचे दिए स्टेप का अनुचरण करते हुए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –

❖ सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

❖ उसके बाद REET 2024 पर क्लिक करके दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढकर अपना आवेदन शुरू करें ।

❖ सफलता पूर्वक फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें ।

❖ भरे हुए फॉर्म की प्रिंट आउट निकालकर अच्छे से चेक कर लेवे ।

नोट – अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे चैनल से जुड़ सकते है –

WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment