Rajasthan LDC Cut Off 2024: राजस्थान एल.डी.सी. कट ऑफ कैटेगरी के अनुसार

Rajasthan LDC Cut Off 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को किया गया है। राजस्थान एलडीसी एग्जाम 2024 में राज्य के लगभग 62 हजार 955 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 परीक्षा 4197 पदों के लिए किया गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न करवाने के बाद अब अब अभ्यर्थियों को answer Key व Cut off का इंतजार रहता है । Rajasthan LDC Cut Off 2024 Male & Female कितनी रह सकती है , इसकी अनुमानित कट ऑफ हम आपको बताने जा रहे है ।

11 अगस्त 2024 को सम्पन्न Rajasthan Clerk Grade ll की पुरुष व महिला वर्ग के लिए अलग – अलग कट ऑफ रहने का अनुमान है महिला वर्ग की कट ऑफ पुरुष वर्ग से कम रह सकती है  LDC Cut Off Marks 2024 का निर्धारण विभिन्न कारकों के आधार पर किया जाता है जिसमे कुल पद संख्या, आवेदन करने वाले युवाओं की संख्या और परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के साथ ही श्रेणी अनुसार अधिकतम प्राप्त अंक इत्यादि कारक शामिल है।

Rajasthan LDC Cut Off 2024 Release Date

Rajasthan LDC Cut Off 2024 दिसंबर से जनवरी माह के बीच जारी की जा सकती है। सामान्यतः परीक्षा से 3 माह पश्चात परिणाम व कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाते है, ऐसे में Rajasthan LDC Result 2024 के साथ फाइनल का कट ऑफ मार्क्स दिसंबर या जनवरी महीने तक जारी किए जा सकेंगे। RSMSSB LDC JA Result 2024 Release होने के बाद नीचे दी गई सारणी में उपलब्ध करवा दी जाएगी

EventDate
RSMSSB LDC Result Date 2024Coming Soon
RSMSSB LDC Cut Off Release Date 2024Coming Soon
RSMSSB Junior Assistant Result 2024 DateComing Soon
RSMSSB Junior Assistant Cut Off Release Date 2024Coming Soon

इन्हें भी पढ़ें – समान पात्रता परीक्षा CET ( स्नातक स्तर ) हेतु परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम

CET Pass Candidates Included

Rajasthan LDC 2024 परीक्षा का आयोजन कुल 4197 पदों पर किया गया । इस परीक्षा में सीईटी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को 15 गुणा शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिसके चलते RSMSSB LDC Cut Off 2024 और Rajasthan Junior Assistant Cut Off 2024 का लेवल सामान्य अथवा इससे कम रहने की पूरी संभावना है। लिखित परीक्षा में एक सीट पर 15 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। जिसमें से चयन प्रक्रिया के अन्य चरणों को पूरा करने के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पांच गुणा अभ्यर्थियों की एलडीसी कट ऑफ मार्क्स लिस्ट विभिन्न फेक्टर्स के आधार पर निर्धारीत कि जाएगी। इस आर्टिकल में Rajasthan Previous Year Cut Off Marks के आधार पर RSMSSB LDC Junior Assistant Expected Cut Off 2024 की विस्तृत जानकारी आप चेक कर सकते हैं।

How to Download Rajasthan LDC Cut Off 2024

राजस्थान क्लर्क परिणाम और कट ऑफ पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर जाने के बाद थ्री लाइन पर क्लिक करके “Candidate Corner” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद विभिन्न विकल्पों में “Result” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब आपके सामने कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अब तक विभिन्न भर्तियों के लिए जारी किए गए रिजल्ट का पेज खुलेगा, यहां आपको “Clerk Grade-II / Junior Assistant -2024: Final Recommendation and Cut Off Marks” पर क्लिक करना है।
  • Step: 5 इसके बाद आपको स्क्रीन पर “Download” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इतना करने के बाद आपके डिवाइस में Rajasthan Clerk Grade-II Junior Assistant Cut Off 2024 PDF Download हो जाएगी। जिसमे आप आसानी से श्रेणीवार मेल फीमेल के लिए निर्धारित की गई कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

Rajasthan LDC Cut Off 2024 PDF Download

RSMSSB LDC JA Cut Off PDF Coming Soon
RSMSSB LDC JA Result 2024Coming Soon
Whatsapp ChannelClick Here
Telegram ChannelClick Here

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment