REET Notification Update राजस्थान में बहुत चर्चित भर्ती परीक्षा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को माना जाता है । इससे पूर्व रीट ( REET ) परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है । प्रदेश में नई सरकार का गठन होने के बाद पहली बार REET परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है । भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने पर अभ्यर्थी बहुत ज्यादा भर्ती आने के लिए इच्छुक हो गये है । अब प्रदेश में सरकार द्वारा जल्द ही REET परीक्षा का आयोजन कर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन करेंगी ।
पिछली बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , अजमेर द्वारा REET का विस्तृत विज्ञापन जारी कर परीक्षा का आयोजन करवाया गया । इस बार भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को इस परीक्षा के लिए राज्य सरकार जिम्मा सौप सकती है । REET का आयोजन प्रतिवर्ष करवाना होता है , जबकि ऐसा राज्य में अभी तक नहीं हो रहा है ।
REET 2024 विस्तृत विज्ञापन
राज्य सरकार द्वारा इसी माह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को REET परीक्षा का आयोजन करवाने की अधिसूचना भेज सकते है । अधिसूचना प्राप्त होने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , अजमेर द्वारा विस्तृत विज्ञापन जारी करके ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की तारीख दे देंगा ।
REET Notification Update
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित REET परीक्षा की अधिसूचना का इन्तजार है । राज्य सरकार इसी माह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को REET परीक्षा का आयोजन करवाने हेतु अधिसूचना भेज दे सकते है । अधिसूचना जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा है । विस्तृत विज्ञापन जारी होने बाद परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा । इस बार REET परीक्षा में पिछली बार की अपेक्षा अधिक संख्या में अभ्यर्थी भाग ले सकते है । इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक संख्या में परीक्षार्थी भाग लेंगे ।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिक्षत आरक्षण
राजस्थान राज्य में हाल ही भाजपा सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया । इस बार होने वाली तृतीय श्रेणी भर्ती भर्ती में 50 प्रतिक्षत आरक्षण देने जा रही है । शिक्षा मंत्री श्रीमान मदन दिलावर जी ने एक बयान जारी किया है की 50 प्रतिशत आरक्षण केवल लेवल प्रथम वाले के लिए लागू होगा। इसलिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने वाला है । तृतीय श्रेणी परीक्षा से पूर्व REET परीक्षा का आयोजन करवाना अनिवार्य है । इस कारण REET परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही करवाया जाएगा ।
REET में ये रहेगा परीक्षा का पैटर्न
लेवल प्रथम
विषय | प्रश्नों की संख्या |
बाल मनोविज्ञान | 30 |
हिंदी (प्रथम भाषा ) | 30 |
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा ) | 30 |
पर्यावरण अध्ययन व गणित | 60 |
योग | 150 |
लेवल द्वितीय
लेवल 2 की परीक्षा में भी कुल 150 प्रश्न होंगे, जो 150 अंकों के होंगे। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा और इसमें भी कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। समय सीमा 2 घंटा 30 मिनट का रहेगा ।
विषय | प्रश्नों की संख्या |
बाल मनोविज्ञान | 30 |
हिंदी ( प्रथम भाषा ) | 30 |
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा ) | 30 |
सामाजिक विज्ञान / विज्ञान एवं गणित | 60 |
कुल योग | 150 |
REET 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया
हालाकि अभी तक REET का विस्तृत विज्ञापन जारी नहीं हुआ है । जैसे ही REET का विस्तृत विज्ञापन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा तो नीचे दिए स्टेप का अनुचरण करते हुए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –
सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
उसके बाद REET 2024 पर क्लिक करके दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढकर अपना आवेदन शुरू करें ।
सफलता पूर्वक फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें ।
भरे हुए फॉर्म की प्रिंट आउट निकालकर अच्छे से चेक कर लेवे ।