REET Syllabus Change 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 के पाठ्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है। बोर्ड पाठ्यक्रम में परिवर्तन को लेकर तैयारी में जुट गया है। सबसे पहले बोर्ड द्वारा रीट 2022 के पाठ्यक्रम का एक्सपर्ट से परीक्षण करवाया जा रहा है। पुराने पाठ्यक्रम में का परीक्षण करवा कर क्या क्या परिवर्तन करना है , इस पर एक्सपर्ट पाटीकरम का निरीक्षण कर रहे है।
बोर्ड द्वारा नया पाठ्यक्रम में 10 से 15 दिन लग सकता है । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों का पाठ्यक्रम में अभि तक परिवर्तन नहीं किया है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है बोर्ड आरईईटी पाठ्यक्रम मे आंशिक परिवर्तन ही कर सकता है। जिसमें राजस्थान का भौतिक विभाजन प्रमुख होगा , क्योंकि राजस्थान में संभाग और जिले नए बनने के बाद राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्र परिवर्तन हुआ है।
आरईईटी प्रथम स्तर की कठिनाई
आरईईटी प्रथम स्तर के प्रश्न पत्र की कठिनाई स्तर कक्षा 10वीं तक का होता है। इस परीक्षा में कक्षा 1 से 5 वीं तक होती है जिसमें शिक्षक इन कक्षाओं के विद्यार्थियों का पढ़ा सकते है। रीट प्रथम स्तर 2022 का पाठ्यक्रम इस प्रकार था –
- बाल विकास और शिक्षण विधियाँ
- प्रथम भाषा जिसमें हिन्दी ,अंग्रेजी , संस्कृत , उर्दू ,सिन्धी ,पंजाबी ,गुजराती
- द्वितीय भाषा जिसमें हिन्दी ,अंग्रेजी , संस्कृत , उर्दू ,सिन्धी ,पंजाबी ,गुजराती
- गणित
- पर्यावरण
इन पाँच खंडों के प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न पूछे जायेगे । प्रत्येक खंड में 30 – 30 प्रश्न पूछे जा रहे थे। प्रत्येक प्रश्न एक एक अंक का था। समय सीमा ढाई घंटा रहती थी।
इन्हें भी पढे – अगले वर्ष अप्रैल माह में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन
आरईईटी द्वितीय स्तर की कठिनाई
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट द्वितीय स्तर में कठिनाई कक्षा 12 तक की रहती है। इसमें कक्ष 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है। रीट द्वितीय स्तर 2022 का पाठ्यक्रम इस प्रकार था –
- बाल विकास और शिक्षण विधियाँ
- प्रथम भाषा जिसमें हिन्दी ,अंग्रेजी , संस्कृत , उर्दू ,सिन्धी ,पंजाबी ,गुजराती
- द्वितीय भाषा जिसमें हिन्दी ,अंग्रेजी , संस्कृत , उर्दू ,सिन्धी ,पंजाबी ,गुजराती
- सामाजिक विज्ञान या गणित एवं विज्ञान
द्वितीय स्तर में भी कुल 150 प्रश्न 150 अंक के थे । प्रत्येक प्रश्न एक एक अंक का था । नकारात्मक अंक नहीं थे । समय सीमा ढाई घंटे थी। कठनाई स्तर कक्षा 12 स्तर की थी।
REET Syllabus Change 2024
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 -25 के पाठ्यक्रम परिवर्तन को लेकर तैयारी हुरू कर दी गई है । बोर्ड सामाजिक विज्ञान विषय एवं पर्यावरण अध्ययन में कुछ आंशिक परिवर्तन करने की संभावना है।
JOIN WHATSAPP | CLICK HERE |
JOIN TELEGRAM | CLICK HERE |