RSMSSB Information Assistant Vacancy 2024 : अधीनस्थ बोर्ड द्वारा सूचना सहायक भर्ती की एक ओर संशोधित विज्ञप्ति जारी, पदों का किया इजाफा

RSMSSB Information Assistant Vacancy 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान कम्प्यूटर राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम 1992 के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग हेतु विज्ञापन संख्या 01/2023 दिनाक 16 जनवरी 2023 द्वारा सूचना सहायक पद हेतु गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2415 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 315 कुल 2730 पदों पर भर्ती हेतु जारी किया गया था। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा नवीन 685 पदों को शामिल कर कुल 3415 पदों की संशोधित अभ्यर्थना बोर्ड को भिजवाई थी , जिसके अनुसार बोर्ड द्वारा दिनांक। 14 जून 2024 को संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई थी।

उक्त भर्ती में विभाग द्वारा पदों का वर्गीकरण में आंशिक संशोधन कर पुन: अभ्यर्थना भिजवाई है जिसके अनुसार अब पदो का वर्गीकरण नीचे दी गई पीडीएफ के अनुसार रहेगी।

कितने पदों का किया इजाफा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सूचना सहायक पद हेतु 685 पदों की वृद्धि की है अब बढ़कर 3415 हो गयी है जिसमे गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3062 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 353 पद है । इससे पूर्व सूचना सहायक पद हेतु गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2415 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 315 कुल 2730 पदों पर भर्ती हेतु जारी किया गया था।

इन्हें भी पढ़ें – समान पात्रता परीक्षा CET ( स्नातक स्तर ) हेतु परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम

परीक्षा प्रक्रिया

सूचना सहायक की इस भर्ती में लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को भाग 2 यानी टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा। इस टेस्ट में अभ्यर्थियों से हिन्दी और अंग्रेजी में 15-15 मिनट टाइपिंग करवाई जाएगी। हालांकि इस टेस्ट के लिए किसी तरह के अंक नहीं होंगे। अभ्यर्थियों को सिर्फ ये क्वालिफाई करना होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर ही तैयार की जाएगी। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

RSMSSB Information Assistant Vacancy 2024

सूचना सहायक के संशोधित विज्ञप्ति व बढ़े हुए पदों का विवरण नीचे दी हुई टेबल में देखे –

AdvertisementCLICK HERE
WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment